रविवार का अवकाश सरस मेले के लिए बना खास उमड़ी भीड़

◆ बिजनौरी अचार तथा गुजराती बैग तथा बेडशीट पर उमड़े खरीददार

◆ सिक्किम की हाथ की दस्तकारी और त्रिपुरा के बांस के उत्पाद की हुई बिक्री

◆ अरुणाचल के मसाले तथा गोवा के सजावट के सामान बने आकर्षक

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 7 मार्च 2022, (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। नोएडा सेक्टर 33 नोएडा हॉट में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित सरस आजीविका मेले में रविवार को भारी संख्या में लोगों ने जमकर खरीदारी की। मेले में उमड़े जनसैलाब को देखते हुए रविवार का अवकाश मेले के लिए सुबह से ही खास बना रहा। राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान ने मेले की सभी व्यवस्थाओं पर अपनी टीम को तैनात रखा। तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी खासा ध्यान रखा गया। वहीं मेले में सिक्किम की हाथ की दस्तकारी तथा त्रिपुरा के बांस के उत्पादों को लोगों ने सराहा तथा जमकर खरीदारी की।

ईस्ट सिक्किम के ताल खरका से सबीना मखमली स्वयं सहायता समूह का संचालन करती है। साउथ सिक्किम से इंद्रकला सहारा स्वयं सहायता समूह का संचालन करती हैं। इनके उत्पादों में चिली, अचार, प्लास्टिक बैग,सिक्किम अदरक तथा हाथ की दस्तकारी के विभिन्न उत्पाद शामिल है। सिक्किम की हाथ की दस्तकारी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। वहीं साउथ सिक्किम के जोरेथम ब्लॉक की सेविका मांझी प्रगति स्वंय सहायता समूह का संचालन करती हैं। इनके साथ 13 महिला सदस्याएं काम करती हैं। इन  के उत्पादों में वूलन क्लॉथ, बच्चों के सिक्किम सूट, टोपी तथा गुलदस्ते शामिल है।

त्रिपुरा के डूकली ब्लॉक स्थित बस्ती पुरा की जुनूदास चौधरी उदयन स्वयं सहायता समूह का संचालन करती हैं। इनके अधिकतर उत्पाद बांस द्वारा हाथ से निर्मित है, जिनमें विशेष तौर पर बंबू बोतल, ज्वेलरी बॉक्स, लंच बॉक्स, वूलन की माला तथा बच्चों का काथा शामिल है। बांस द्वारा निर्मित उत्पाद यहां आकर्षण का केंद्र बने हैं। अगरतला की कनिकादास सरकार कोहिनूर स्वयं सहायता समूह का संचालन करती हैं। इनके उत्पाद बांस तथा वेस्ट मटेरियल से निर्मित हैं। जिनमें बोतल, लंच बॉक्स के साथ अन्य उत्पाद शामिल हैं।

अरुणाचल प्रदेश गयामर यजे के मंगनम स्वयं सहायता समूह का भी मेले में स्टाल लगा है। इनके उत्पादों में कोरिया पौष्टिक लड्डू, पापड़, अचार तथा कोरिया मसाले शामिल है। गोवा के पैरनेम से रत्नमल्ला मांजरेकर श्री देव ब्राह्मण रस्टोूली स्वयं सहायता समूह का संचालन करती हैं

इनके उत्पादों में ड्राई फ्रूट ज्वेलरी,टेबलपोश, हैंड पर्स, बेबी सूट, चिप्स,लड्डू तथा मास्क शामिल है। हर्वालेम गोवा के श्री शौर्यवन स्वयं सहायता समूह के उत्पादों में सजावट के गुलदस्ते लोगों को खूब भा रहे हैं। समूह का संचालन स्मिता शबन बेरकेर करती है। उधर नोट गोवा के अरपोरा निवासी समीक्षा दिनेश ओम साईं स्वयं सहायता समूह का संचालन करती हैं। इनके उत्पाद में गुडि़या नारियल की सेल्स के बने चिडि़या के घोसले तथा घर की सजावट के उपकरण उपलब्ध है।

उत्तर प्रदेश के बिजनौरी अचार तथा गुजरात के बैग व बेडशीट निरंतर नोएडा वासियों की पसंद बने हुए हैं। बिजनौर के भटौली में बबली शिव शंकर स्वयं सहायता समूह का संचालन करती हैं। इनके अचार उत्पादों में स्पेशल आम हींग अचार, पापड़,मसाले आंवला मुरब्बा तथा आंवला कैंडी शामिल है आम हींग अचार लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। वही गुजरात के सुरेंद्र नगर के ज्योति सखी सहायता समूह द्वारा निर्मित बैग तथा बेडशीट नोएडा वासियों की निरंतर पसंद बने हुए हैं। समूह का संचालन चंचल बेन करती हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर