सफलता से कोई समझौता नहीं कैम्पेन शुरू किया

◆ श्री चैतन्य ने स्टाइलिश कलाकार अल्लू अर्जुन के साथ

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 7 मार्च 2022, नई दिल्ली। देशभर में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के उद्देश्‍य के साथ, श्री चैतन्य ने अल्लू अर्जुन को अपना पहला ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। टॉलीवुड स्टार अल्‍लूअर्जुन अब श्री चैतन्य का मुख्‍य चेहरा होंगे जोकि भारतीय बाजारों में संस्थान की मजबूत उपस्थिति को और सदृढ़ बनाने में अहम भूमिका निभायेंगे। अल्लू अर्जुन ‘सफलता से कोई समझौता नहीं’ (नो कम्‍प्रोमाइज़ ऑन सक्‍सेस) के नये संपूर्ण कैम्पेन में नजर आयेंगे। यह कैम्‍पेन सफलता से कोई समझौता नहीं के कॉन्सेप्ट पर तैयार किया गया है।

इस कैम्पेन की पंच लाइन उनकी हालिया ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा’ के डायलॉग “थग्‍गेधे ले” से प्रेरित है जिसका अर्थ कुछ इस तरह होगा, ‘मैं झुकेगा नहीं’। यह बात किसी से छुपी नहीं है कि उनकी सफलता के पीछे यही राज है। उनके व्यक्तित्व में शुमार है, कड़ी मेहनत, अनुशासन और विविधता और कभी भी हार ना मानने वाली सोच। उन्होंने यह साबित किया है कि हर किसी की तरह ही उनके भी अपने डर हैं और अनिश्चितता के ऐसे समय में, उन्होंने हिम्मत को चुना और कदम आगे बढ़ाया, इसमें वे असफल भी हो सकते थे। लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और असफलता के आगे घुटने नहीं टेके।  पूरे डिजिटल मीडिया पर पोस्ट किये गये इस विज्ञापन में, अल्लू अर्जुन स्टूडेंट्स को यह सलाह देते हुए नजर आयेंगे कि सही समय पर और सही संस्थान का चुनाव कर सही निर्णय लें और वो संस्थान है, श्री चैतन्य। 

चाहे वह क्लासरूम हो या फिर टैब, श्री चैतन्य क्वालिटी एजुकेशन देने में विश्वास करते हैं और पिछले 36 सालों से एनईईटी और आईआईटी-जेईई में सफल होने के लिये स्टूडेंट्स की मदद कर रहे हैं।  इस घोषणा पर, सुषमा बोप्पना, एकेडमिक डायरेक्टर, श्री चैतन्य एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन का कहना है, “श्री चैतन्य ने, पढ़ाने के नये तरीके और बुद्धिमत्ता, शारीरिक तथा व्यक्तित्व विकास पर एकसमान ध्यान केंद्रित करते हुए एक अनूठा विश्वस्तरीय पाठ्यक्रम तैयार किया है। इससे भावी लीडर्स तैयार हो रहे हैं जो दुनिया को चलाने के लिये पूरी तरह तैयार हैं। आज, हम अनगिनत विश्वस्तरीय डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, आईएएस ऑफिसर्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट जैसे योग्य कार्यबल तैयार करने में अपना सहयोग दे रहे हैं। 

अल्लू अर्जुन सही मायने में इस ब्रांड की सोच को दर्शाते हैं, जो उन्हें इसके लिये बिलकुल सही विकल्प बनाता है। हमें विश्वास है कि श्री चैतन्य को नई उपलब्धियां हासिल करने में वे एक अहम भूमिका निभायेंगे।” श्री चैतन्य ब्रांड अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों में सेएक है जिसका 36 सालों से साल दर साल प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में टॉप अचीवर्स बनाने की परंपरारही है। अल्लू अर्जुन को ब्रांड एम्बेसडर के रूप में पेश करने से दक्षिण भारत केबच्चों के साथ श्री चैतन्य का जुड़ाव और मजबूत होगा, खासकरआंध्र प्रदेश और तेलंगाना में। यह घोषणा प्रतिस्पर्धी पाठ्यक्रम चाहने वाले बच्चोंके लिये 'द सीट' बनने के लिये संगठन की विस्तार रणनीति का एक हिस्सा है। संस्था की योजना अगलेतीन वर्षों में हर राज्य में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की है।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया