ईवाइवीए पेरिस में आयोजित होने जा रहे यूरोप के सबसे बड़े वार्षिक नवाचार

 

◆ स्‍टार्ट-अप और तकनीकी आयोजन विवा टेक में  भारत का प्रतिनिधित्‍व करेगा

◆ विवाटेक के भारतीय पविलियन में ब्‍लूसेमी अपने प्रमुख उत्‍पाद ईवायवीए के यूरोप में विशेष आगमन के तहत उसका प्रदर्शन करेगी 

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 21 जून 2022, बेंगलुरु। ब्‍लूसेमी, भारत की अग्रणी हेल्‍थटेक कंपनी है, जो अपनी प्रमुख पेशकशों से लोगों की जिन्‍दगी बदलने के लिए प्रतिबद्ध है, ने एक और उपलब्धि हासिल की है। पूरे देश को गर्व से भर देने वाली एक शानदार घटना में हेल्‍थटेक की यह अग्रणी कंपनी विवा टेक में भारत का प्रतिनिधित्‍व करेगी, जोकि यूरोप का सबसे बड़ा वार्षिक नवाचार, स्‍टार्ट-अप और तकनीकी आयोजन है। ब्‍लूसेमी को अपना प्रमुख उत्‍पाद ईवायवीए दिखाने का अवसर मिलेगा, जो विश्‍व का पहला नॉन-इंवेसिव गैजेट है और शरीर के 6 मुख्‍य मानकों को माप सकता है। यह गैजेट एक बार छूने पर 60 सेकंड में ब्‍लड ग्‍लूकोज, ईसीजी, दिल की धड़कन, ब्‍लड प्रेशर, एसपीओ2 और एचबीए1सी को माप सकता है। यूरोप में इस उत्‍पाद के विशेष आगमन के तहत इसका प्रदर्शन आयोजन में भारतीय पविलियन पर किया जाएगा। इस आयोजन में दुनियाभर के देशों और बहुराष्‍ट्रीय कंपनियों के स्‍टार्ट-अप्‍स का प्रदर्शन, नवाचार की प्रदर्शनियाँ, कार्यशालाएं, पैनल चर्चाएं, सीईओ से बातचीत आदि होंगी। 149 देशों से आने वाले लोग विश्‍व के शीर्ष वक्‍ताओं की बातें प्रत्‍यक्ष आधार पर सुनेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया