सूर्या रोशनी लेकर आया है मिक्सर ग्राइंडर्स की एक बेहतरीन श्रृंखला
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 15 जुलाई 2022, नई दिल्ली। भारत के किचन में सुरक्षा और विश्वसनीयता सम्बंधी बढ़ती चिंताओं को दूर करने के लिये, भारत की प्रमुख फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स (एफएमईजी) कंपनी सूर्या रोशनी ने हाल ही में मिक्सर ग्राइंडर्स की एक सीरीज पेश की है। इस सीरीज के मिक्सर ग्राइंडर्स मजबूत, ज्यादा सुरक्षित एवं उच्च प्रदर्शन वाले हैं। यह सीरीज आधुनिक घरों के अनुकूल है और इसमें 500 तथा 750 वाट की पावर मोटर आती हैं, जो ग्राइंडिंग की ज्यादा क्षमता के साथ भारतीय पाककला के लिये उपयुक्त हैं। इस सीरीज में 3 मिक्सर ग्राइंडर्स हैं- पावर मैक्स (750वाट), ब्लिस मिक्सर ग्राइंडर (500वाट) और गैलेक्सी-आई (750वाट)। 2000 रुपये की कीमत के साथ ये सभी उत्पाद पूरी तरह पैसा वसूल हैं और सूर्या रोशनी की मशहूर पैसा वसूल पेशकशों के पूरक बनेंगे।
साल दर साल टिकाऊपन के लिये खासतौर से डिजाइन की गई मिक्सरों की यह नई श्रृंखला सूर्या रोशनी की आर एंड डी टीम ने स्थानीय आधार पर विकसित की है। इसे आधुनिक और दुनियादारी को समझने वाले ग्राहकों के लिये ही बनाया गया है। इसमें उन्नत कार्यात्मकता और खूबसूरती का अनोखा संयोजन है। मिक्सर ग्राइंडर्स की नई श्रृंखला पर सूर्या रोशनी 5 साल की मोटर वारंटी भी दे रही है। इसमें प्रोडक्ट पर 2 साल की व्यापक वारंटी शामिल है और मिक्सी के साथ 3 जार्स आते हैं।
इस लॉन्च पर अपनी बात रखते हुए सूर्या रोशनी में कंज्यूमर ड्यूरैबल्स के बिजनेस हेड विशाल अखौरी ने कहा हम तीन मिक्सर ग्राइंडर्स एक नई और शानदार श्रृंखला लॉन्च करते हुए बहुत खुश हैं। यह मिक्सर ग्राइंडर्स बेहतरीन डिजाइन और उच्च गुणवत्ता के लिये हमारे ब्राण्ड की स्थायी प्रतिबद्धता का संकेत देते हैं। इस प्रकार ग्राहकों के सबसे पसंदीदा ब्राण्ड के तौर पर हमारी स्थिति को और भी मजबूती मिलेगी। हम टेक्नोलॉजी और स्टाइल के मामले में खूबसूरती के आधार पर नये प्रोडक्ट पेश करना जारी रखेंगे, जिससे उपभोक्ता की सोच में सूर्या रोशनी एक अभिनव ब्राण्ड के रूप में उभरेगा। नयी लॉन्च हुई मिक्सी कई रंगों में उपलब्ध हैं, जो इन्हें संपूर्णता देते हैं। इन्हें समझदार ग्राहकों और उनके आधुनिक घरों का ध्यान रखकर सुंदरता से बनाया गया है।
Comments