भारतीय किसान संगठन के नौएडा महानगर की सभा

 

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 1 अगस्त 2022, नई दिल्ली। भारतीय किसान संगठन के नौएडा महानगर कार्यालय पर एक सभा का आयोजन कर वीर उधम सिंह के शहीदी दिवस पर श्रृद्धांजलि अर्पित की गयी! सभा के मुख्य अतिथि भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक यादव नें वीर उधम सिंह के जीवन और उनकी भारत माता के प्रति सच्ची निष्ठा एवं आजादी में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। भारतीय किसान संगठन के नौएडा महानगर अध्यक्ष सुरेन्द्र वशिष्ठ नें सभा की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आज भारतवर्ष को वीर उधम सिंह जैसे वीरों की पुनः आवश्यकता है जिन्होंने भारत माता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देकर हमें स्वतंत्र कराया। सामाजिक संस्था हेल्पिंग हैण्डस  की अध्यक्ष श्रीमती रजनी कटारिया भी सभा में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही तथा कहा कि हमें वीर शहीदों के पद चिन्हों पर चलकर देश के प्रति सच्ची श्रृद्धा एवं देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर देश सेवा एवं सच्ची समाज सेवा करना भी वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि हैं। सभा में मुख्य रूप से इंद्रजीत, शकील मोहम्मद, अजीम, अनिल कुमार, रहीसुददीन, संतोष कुमार, जितेंद्र सोलंकी, सोनू, अमित कुमार, दीपक व शाहरुख़ आदि लोग उपस्थित रहे!

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर