आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें : ओमपाल

◆ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन के लिए कार्यशाला आयोजित

◆ रखना होगा अपना ध्यान तभी सफल होगा पोषण अभियान

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 28 सितम्बर 2022, (ऐ के लाल) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गौतम बुध नगर। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन के लिए मंगलवार को कार्यशाला आयोजित हुई। यह आयोजन विकास खंड बिसरख में कोहेजन फाउंडेशन ट्रस्ट एवं एचसीएल फाउंडेशन ने समन्वित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग (आईसीडीएस) के सहयोग से हुआ। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत हुई कार्यशाला की टैग लाइन "रखना होगा अपना ध्यान तभी सफल होगा पोषण अभियान" थी। कार्यशाला में सभी वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि गांव-गांव घर-घर स्वास्थ्य के लिए अलख जनाने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अपनी सेहत का भी ध्यान रखना चाहिए। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विकास खंड बिसरख के ब्लॉक प्रमुख ओमपाल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किए कार्यों की सराहना करते हुए उनसे अपील की कि वह स्वयं भी अपने स्वास्थ का ध्यान रखें, क्योंकि उन्हें अपने गांव के सभी परिवारों के स्वास्थ एवं पोषण का ध्यान रखना होता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने जीवन में तनाव नियंत्रित करने की महत्ता पर भी प्रकाश डाला।

 जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी ने कहा- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समाज में स्वास्थ एवं पोषण जागरूकता में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करती हैं, परंतु प्रायः वह स्वयं के स्वास्थ्य को नजरंदाज करती है। अतः उनको अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने कहा- कार्यशाला आयोजित करने का उद्देश्य भी यही है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के कार्यों की प्रशंसा की। पूनम तिवारी उन्हें सेहत संबंधी कुछ टिप्स भी दिये। उन्होंने कहा जिस तरह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता फील्ड में लोगों को सेहत संबंधी जानकारी देती हैं वह भी उस पर अमल करें। वह स्वस्थ रहेंगी तभी लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दे सकेंगी।

लेडी इरविन कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. नीना भाटिया ने गर्भवती एवं धात्री माताओं व छोटे बच्चों के पोषण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा एक स्वस्थ मां ही स्वस्थ शिशु को जन्म देती है। इस लिए मां का सुपोषित और सेहतमंद होना बहुत जरूरी है। बता दे कि डा. नीना भाटिया भारत सरकार के पोषण संबंधी कार्यक्रम एवं नीति आयोग को महिलाओं एवं बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य और पोषण के मामले में अपना सहयोग दे रही हैं। डॉ. भाटिया एनसीईएआरडी की संस्थापक है। 

डॉ चारू अरोड़ा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की पोषण संबधी देखभाल को पूरे विस्तार से विभिन्न क्रियाकलापों एवं गीत संगीत के माध्यम से समझाया। डा. चारू रजिस्टर्ड डाइटिशियन एवं पब्लिक हेल्थ और न्यूट्रिशन प्रोफेशनल हैं। वह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और नीति आयोग के साथ जुड़कर काम कर रही हैं।

कार्यशाला में, कोहेजन फाउंडेशन ट्रस्ट के परियोजना प्रबंधक मोहम्मद साकिब, पोषण विशेषज्ञ शालिनी गुप्ता ने भी प्रतिभाग किया। सभी वक्ताओं ने पोषण संबंधी जरूरतों और उसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में ब्लाक की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं उपस्थित रहीं।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर