फिल्म समीक्षा : मिडल क्लास लव (पांच स्टार में से चार स्टार वाली फिल्म)

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 16 सितम्बर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844(फिल्म समीक्षक रेहाना परवीन) नई दिल्ली फिल्म मिडल क्लास लव अनुभव सिन्हा के बनारस मीडिया वर्क्स और जी स्टूडियो द्वारा संयुक्त रुप से बनी है। फिल्म के मुख्य कलाकार के रूप में प्रीत कमानी, काव्या थापर और ईशा सिंह है फिल्म की शूटिंग अधिकतर मसूरी और इसके आसपास के इलाकों में की गई है। फिल्म मिडल क्लास लव 16 सितम्बर 2022 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली फिल्म है। फिल्म की कहानी मिडल क्लास की जिंदगी पर बनी है जिस प्रकार से मिडल क्लास परिवार की सोच होती है बड़े की किताब छोटे को दे दिया जाए, मोलभाव करके थोड़े पैसे बचा लिया जाए, खुद ही अधिक मेहनत करके थोड़े से पैसे बचा लिया जाए, इत्यादि-इत्यादि पर आधारित है। फिल्म की कहानी के हिसाब से निर्देशक और कलाकारों ने अच्छा काम किया है। फिल्म में मनोरंजन के साथ-साथ अपनी हैसियत में रहने का सन्देश देती है। आज के समय में मिडल क्लास के युवा  जो वो हैं उससे ऊपर उठकर अपने आप को दिखाना चाहते हैं जिसके लिए सच-झूठ का भी सहारा ले लेते हैं। अगर हर कोई अपनी हैसियत से अधिक समाज में दिखाबा करेगा तो समस्या जरूर आएगी। लेखक और निर्माता ने फिल्म में यही दिखाने का प्रयास किया। फिल्म अच्छी है परिवार के साथ सिनेमाघरों में जाकर देखा जा सकता है।  फिल्म में आज के युवाओं के लिए अच्छा संदेश है इसलिए इस फिल्म को मैं पांच स्टार में से चार नंबर देती हूँ और मुझे उम्मीद है यह फिल्म आपको जरूर पसंद आएगी।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर