ग्यारह हजार किलोमीटर की धार्मिक यात्रा पर निकले युवाओं का भव्य स्वागत

 

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 16 सितम्बर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गौतम बुध नगर। ग्यारह हजार किलोमीटर की पैदल धार्मिक यात्रा का संकल्प लेकर निकले बाइस वर्षीय दो युवाओं आयुष ठाकुर और आकाश का सेक्टर 45 के सदरपुर गांव स्थित श्री बटेश्वर महादेव मठ प्राचीन शिव मंदिर में महंत जय भारती महाराज के सानिध्य में सदरपुर ग्राम वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। धार्मिक यात्रा कर रहे युवाओं का फूल मालाओं के साथ पटका डालकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्राम वासियों द्वारा उन्हें सहयोग राशि भी भेंट की गई। इस अवसर पर सपा महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने बताया कि मेरठ जिले की मवाना तहसील के ततीना गांव निवासी आयुष ठाकुर एवं आकाश दोनों युवाओं ने द्वादश ज्योतिर्लिंग, चार धाम उत्तराखंड, चार धाम भारत वर्ष की पैदल यात्रा का संकल्प लेकर एक अगस्त 2022 से यात्रा का शुभारंभ किया। अभी तक वह 2300 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं जिसमें उत्तराखंड के चारों धाम ,यमुनोत्री जी, गंगोत्री जी, केदारनाथ, बद्रीनाथ शामिल हैं।  यात्रा के 46 वें दिन आज सदरपुर में ग्रामवासियों द्वारा स्वागत किया गया । यहां से वह गुजरात के लिए रवाना होंगे। दोनों युवाओं की धर्म के प्रति सच्ची निष्ठा काबिले तारीफ है। इस अवसर पर सपा ग्रामीण के उपाध्यक्ष बबलू चौहान ने कहा कि  इतनी कठिन पैदल यात्रा के लिए आत्म विश्वास और दृढ़ संकल्प का होना बहुत जरूरी है जो कि दोनों युवाओं में भरपूर है। इतनी दुरूह यात्रा का संकल्प आस्था की पराकाष्ठा है। हम सभी ग्रामवासी उनकी धार्मिक यात्रा का सकुशल पूर्ण होने की कामना करते हैं। इस अवसर पर मलखान चौहान, अंकित चौहान, कुलदीप चौहान, सौरभ, अनुज, सचिन, गोली, निखिल, गुल्लू पंडित, मनीष, सतीश, दिनेश, मूलचंद, चमन सिंह, शेखर, धर्मवीर, सन्नी, आकाश,सीताराम, अर्जुन प्रजापति, बिट्टू, राहुल सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर