लव कुश की राम बारात में हजारों भक्तो ने किया पुष्प वर्षा

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 30 सितम्बर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्लीलव कुश रामलीला  के अध्यक्ष  अर्जुन कुमार ने बताया लीला स्थल पर आज भव्य राम बारात शोभायात्रा निकाली गई जिसमें कई मशहूर बैंड, ताशा,शहनाई, दशरथ  परिवार की झांकी एवं प्रभु श्री राम के रथ पर श्री सीताराम,लक्ष्मण,भरत, शत्रुघ्न सहित ऋषि विश्वामित्र विराजमान थे राम म भक्तों ने फूलों की वर्षा की और प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद लिया| आज गणपति जी की पूजा अर्चना एवं आरती के पश्चात राज्याभिषेक की घोषणा,मंथरा कैकई संवाद ,कैकई दशरथ संवाद ,चित्रकूट पर भरत मिलाप की लीला संपन्न हुई |केवट की दमदार भूमिका सिंगर एवं सांसद श्री मनोज तिवारी ने निभाई। अर्जुन ने जानकारी दी कि लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला एवं श्री बीएल वर्मा पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री भारत सरकार ने मुख्य अतिथि के रूप में लीला का अवलोकन किया |श्री ओम बिड़ला ने कहां की राम लीलाएं भारतवर्ष की आत्मा है हम सभी भारत वासियों का कर्तव्य है कि अपनी संस्कृति एवं सनातन धर्म की धरोहर को सुरक्षित रखें |लव कुश कमेटी की ओर से ओम बिड़ला  बीएल वर्मा  एवं मनोज तिवारी  का स्वागत किया गया |

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर