नेता जी मुलायम सिंह यादव की जयंती पर कार्यकर्ताओं ने किया याद


शब्दवाणी समाचार, बुधवार 23 नवम्बर 2022, ( के लाल) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गौतम बुध नगर। सपा कार्यकर्ताओं द्वारा सेक्टर 102 स्थित सपा कार्यालय पर स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की 83वीं जयंती मनाई गई। सपा के निवर्तमान महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे एवं व्यापार सभा अध्यक्ष मनोज गोयल ने सपा नेताओं के साथ नेता जी मुलायम सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नम आंखों से याद किया।  इस अवसर पर सपा महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि  नेता जी हमारे बीच नहीं रहे और  उनके बिना भारी मन से कार्यकर्ता जयंती मना रहे हैं। एक साधारण किसान परिवार में जन्में नेता जी ने अपनी संघर्ष क्षमता के दम पर राजनीति के शिखर पुरुष की यात्रा तय की। 

उत्तरप्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री रहे नेता जी राजनीति के अजात शत्रु थे। गरीब, मजदूर, किसान, नौजवान के हित के लिए आजीवन काम किया। जो भी नेता जी से मिला उनका मुरीद हो गया। उनकी उपस्थिति कार्यकर्ताओं में भरपूर ऊर्जा का संचार कर देती थी। नेता जी से  हम सभी कार्यकर्ताओं ने अन्याय के खिलाफ संघर्ष करना सीखा। उनके बताए रास्ते पर चलकर ही समाजवाद की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है।इस अवसर पर व्यापार सभा अध्यक्ष मनोज चौधरी, वरिष्ठ नेता जयकरण चौधरी , उपाध्यक्ष बबलू चौहान , बाबूलाल बंसल, सुरेंद्र गौतम, मुकेश तोमर, मुसर्रफ खान, शैलेंद्र यादव , पुष्पेंद्र बंसल, विनोद सिंह, सुबोध गोयल, रोहित कुमार , अनिल जिंदल सहित तमाम सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया