◆ देश में प्लांट-बेस्ड मीट पेश करने वाले UnCrave ब्रांड के ब्रांड एम्बेसडर बने कॉमेडियन एक्टर वीर दास

शब्दवाणी समाचार बुधवार 15 फरवरी 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। Licious के प्लांट-बेस्ड मीट ब्रांड, UnCrave ने लोकप्रिय कॉमिक, एक्टर और संगीतकार - वीर दास को अपना ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया है। UnCrave को अहसास है कि मीट-ईटर बिना मीट के कैसा महसूस करते हैं, इसीलिए ब्रांड ने इस कमी को पूरा करने के लिए अपने प्लांट प्रोटीन से बने मीट उत्पादों द्वारा मीट का शाकाहारी समाधान पेश किया है। वीर के साथ UnCrave के इस नए कैम्पेन में अनेक फिल्में शामिल हैं, जिनमें से पहली फिल्म ‘विदाउट मीट’ (without meat) अभी लॉन्च हुई है। वीर दास अपने सिग्नेचर स्टाईल में उस जिंदगी का विवरण दे रहे हैं, जिसमें मीट नहीं है। इस कैम्पेन के साथ ही ब्रांड का तीसरा उत्पाद - UnCrave Mutt~n Galouti kebab - पेश किया जा रहा है, जो सीख कबाब की मौजूदा श्रृंखला - UnCrave Chick~n और Mutt~n Seekh kebab - को और भी मजबूत कर रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी