एड-टेक कंपनियों का नया बिजनेस मॉडल

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 24 मार्च 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। मैदा बनाने वाली एक कम्पनी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गई। अब मालिक ने अपना मुनाफा बढ़ाने की बात सोची और नूडल बनाने वाले एक आदमी को अपने ब्रांड से जोड़ लिया। कंपनी ने उस आदमी की नूडल बनाने में कुशलता का पूरा इस्तेमाल किया और अपने मैदा के पैरलल एक नया नूडल ब्रांड खड़ा कर लिया। ठीक यही मॉडल अपनाया जा रहा है आज एड टेक कंपनियों के अन्दर।  एड टेक कम्पनियाँ अपना ब्रांड बनाने के बाद अपनी एग्जाम कैटेगरी से बाहर जाकर एक नया वर्टीकल तैयार कर लेती हैं जिसमें वो किसी दूसरी कैटेगरी के एग्जाम की तैयारी करवाती हैं। इसके लिए वो किसी फेमस टीचर या यू ट्यूबर एडुकेटर को खुद से जोड़ती हैं और उनकी लोकप्रियता को भुना कर नए नाम से शुरू किए गए अपने ब्रांड को जल्द से जल्द पॉपुलर बना लेती हैं। इस नई कैटेगरी में बिजनेस बढ़ता है। टियर-2, टियर-3 शहरों में रहने वाले स्टूडेंट्स के बीच इनकी पहुंच बनती है और नए एग्जाम प्रिपरेशन कैटेगरी में इनका प्रवेश होता है।

कंपनियां अपने इस नए मॉडल को कामयाब बनाने के लिए टेक्नोलॉजी, पैसा और हर रिसोर्स से उन्हें सपोर्ट करती हैं।  इस तरह उस ब्रांड से और भी बच्चे जुड़ जाते हैं। उसकी मार्किट वैल्यू में तेज उछाल होता है और रेवेन्यू क्रिएट होता है। ऐसे बहुत सारे उदाहरण हमने देखे भी होंगे। अभिनय मैथ्स पहले अनअकैडमी में थे। क्लास प्लस ने उन्हें अघोषित पैसे देकर खुद से जोड़ा उसे ब्रांड के रूप में लॉन्च कर दिया। । मार्केट सोर्सेज से खबर आ रही है कि आदित्य आनंद सर, तरुण सर, मनीष दुबे सर, सिद्धांत मिश्रा सर - जो फिजिक्स वाला में थे, अब अड्डा- 247 से जुड़कर एक नया एड-टेक चैनल संकल्प लॉन्च करने की तैयारी में हैं। 

बड़े ब्रांड की एड टेक एकेडमी में तैयारी स्टूडेंट्स और पेरेंट्स दोनों के लिए फायदेमंद होती है। स्टूडेंट्स को एक सिस्टम के तहत पढ़ाई करने के फायदे मिलते हैं। एकेडमी का बड़ा स्ट्रक्चर, अनुभवी टीचर्स, ऑर्गनाइज़्ड मेथड, आउटकम बेस प्रिपरेशन और पढ़ाई का माहौल सब कुछ उनके अनुकूल मिलता है। स्टूडेंट्स और पेरेंट्स दोनों तैयारी में स्टेबिलिटी चाहते हैं जो बड़े ब्रांड की एकेडमी में मिलता है। एड-टेक कम्पनियों के इस नए मॉडल को अपनाना है या नहीं इसका निर्णय उन्हें अपने विवेक से लेना है।

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया