भारी भीड़भाड़ और खरीदारी के साथ संपन्न हुआ सरस मेला

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 6 मार्च 2023, ( के लाल) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गौतम बुध नगर। सैक्टर-33 ए स्तिथ नोएडा हाट में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) द्वारा आयोजित सरस  मेले के अंतिम दिन रविवार को भारी संख्या में खरीदारों का जनसैलाब उमड़ा जहां एक ओर लोगों ने यहां जमकर खरीदारी की, वहीं दूसरी ओर विभिन्न राज्यों के वयंजन एवं मिलेट्स के व्यंजनों का स्वाद चखा। केंद्र सरकार का तीसरा सरस आजीविका मेला रविवार, 05 मार्च को संपन्न हो गया। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के अपर सचिव चरणजीत सिंह ने कहा कि देश भर की बहनों ने सरस मेले के माध्यम से अपनीजिस  हस्तशिल्प कला का प्रदर्शन किया है, वह अत्यंत सराहनीय है। इस प्रकार के आयोजनों से ग्रामीण महिलाओं में आत्मनिर्भरता की भावना उत्पन्न होती है। 

इस अवसर पर यहां हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, नेचुरल फूड आइटम्स, इंडिया फूड कोर्ट, मिलेट्स तथा स्टेट कोर्डिनेटर्स को सम्मानित किया गया। आयोजन के सफल प्रबंधन के लिए आईटीई ग्रुप के निदेशक आशीष शर्मा को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही हैंडलूम उत्पाद में वेस्ट बंगाल की असीम विश्वास को प्रथम, पंजाब की सुरिंदर कौर को द्वितीय तथा यूपी की सरोजनी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हैंडीक्राफ्ट उत्पाद में गोवा की ज्योति गोडकिया को प्रथम, गुजरात की पूनमबेन  को द्वितीय तथा राजस्थान की कमलेश को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नेचुरल फूड आइटम्स में अरुणाचल प्रदेश की तेलीत्येंग को प्रथम, गुजरात की मनीषा को द्वितीय तथा महाराष्ट्र की माला विनायक राव को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। इंडिया पुूड कोर्ट में राजस्थान की नंद कंवर को प्रथम, पंजाब की अमरजीत कौर को द्वितीय तथा केरल की लक्ष्या को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मिलेट्स में हरियाणा की पहल को प्रथम, आंध्र प्रदेश की सहल्या को द्वितीय तथा हिमाचल की आशा को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। स्टेट कॉर्डिनेटर फूड कोर्ट में कुदुम्बश्री के श्रेयष कश्यप को सम्मानित किया गया। जबकि स्टेट कॉ र्डिनेटर प्रोडक्ट में गोवा की सुप्रिया सवल को प्रथम, हिमाचल के कुशल सिंह को द्वितीय तथा कर्नाटक के सौरभ्ा शर्मा को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आयोजन के कुशल प्रबंधन के लिए आशीष शर्मा तथा जय मनीष शर्मा की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

सरस आजीविका मेले का आयोजन हर वर्ष केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) द्वारा किया जाता है। नोएडा के सेक्टर-33ए स्िथत नोएडा हाट में यह तीसरा सफलतम आयोजन रहा है। एनआईआरडीपीआर के सहायक निदेशक चिरंजी लाल कटारिया ने बताया कि पहली बार यहां करीब 3 करोड़ की सेल हुई थी, जो दूसरी बार में 5 करोड़ पर पहुंची। मगर इस बार उम्मीद से अधिक करीब 10 करोड़ की सेल हुई है। इसके लिए उन्होंने न सिर्फ नोएडावासियों का बल्िक आईटीई ग्रुप का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर राघवेंद्र प्रताप सिंह, विनोद कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह तथा सुरेश प्रसाद सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थत रहे।

आईटीई ग्रुप रहा देश में अव्वल

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) द्वारा सरस  मेलों का आयोजन देश भर में किया जाता है। उत्तर प्रदेश में इस आयोजन के लिए नोएडा हाट को चुना गया है। बीते तीन वर्ष से यह वार्षिक आयोजन यहां किया जा रहा है। इसके कुशल एवं सफल प्रबंधन के लिए आईटीई ग्रुप को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिसके लिए ग्रुप के डायरेक्टर आशीष शर्मा को मंच पर सम्मानित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर