किआ सेल्टोस की बुकिंग 16 जुलाई से शुरू

शब्दवाणी समाचार मंगलवार 16 जुलाई 2019 नई दिल्ली। आज दुनिया की 8वीं सबसे बड़ी ऑटो निर्माता किआ मोटर्स ने घोषणा की कि सेल्टोस की प्रि-बुकिंग भारत में कंपनी के 206 सेल्स प्वाईंट्स पर एवं आॅनलाईन 16 जुलाई से 'ाुरु होगी। स्टाईलिश एवं आक्रामक लुक वाली सेल्टोस अपने सेगमेंट और भारतीय आॅटोमोबाईल उद्योग को परिभाषित करेगी। इसने भारत में 'फ्यूचर आॅफ डिज़ाईन' प्रस्तुत किया है। सर्वाधिक संख्या में कस्टमर टच प्वाईंट्स के साथ भारत में प्रवेश करने के अपने वायदे पर खरा उतरते हुए, किआ मोटर्स इंडिया ने भारत में अपने कदम 160 शहरों में 265 टच प्वाईंट्स के साथ रखे हैं, ताकि यह ब्रांड भारत में हर स्थान पर और हर व्यक्ति तक उपलब्ध हो।



किआ मोटर्स इंडिया पर वाईस प्रेसिडेंट एवं हेड - सेल्स व मार्केटिंग, श्री मनोहर भट्ट ने कहा, ''किआ मोटर्स मजबूत आधार पर निर्मित की हुई है और भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर इस सेगमेंट को परिभाषित करने वाली सभी खूबियों से युक्त है। मुझे गर्व है कि सेल्टोस के विकास में हमारी टीम द्वारा की गई कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता सफल हुई और सेल्टोस बाजार उतर रही है। हमें विश्वास है कि ग्राहक इस कार की खूबियों और 160 शहरों में 265 टचप्वाईंट्स के हमारे विस्तृत नेटवर्क का लाभ उठाएंगे, जिससे उनमें आत्मविश्वास एवं हमारे ब्रांड की प्रतिष्ठा का संचार होगा। भारत में स्टाईलिश सेल्टोस के सड़क पर उतरने का हम इंतजार कर रहे हैं।''
लॉन्च के बाद किआ सेल्टोस दो ट्रिम्स में मिलेगी। जीटी लाईन परफॉर्मेंसप्रेमियों के लिए उत्तम है तथा टेकलाईन परिवारों के लिए सुविधाजनक है। सेल्टोस लॉन्च से ही बीएस6 का अनुपालन करेगी। इसके हुड में आॅल-न्यू एवं अत्यधिक प्रभावशाली थर्ड जनरेशन का स्मार्टस्ट्रीम इंजन है, जो तीन वैरिएंट 1.5 पेट्रोल, 1.5 डीज़ल और श्रेणी के प्रथम 1.4 टर्बो पेट्रोल के साथ आता है। यह परफॉर्मेंस एवं एफिशियंसी का बेहतरीन संतुलन प्रस्तुत करता है। ड्राईविंग का अनुभव बेहतर बनाने के लिए सेल्टोस 3 आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों - 7डीसीटी, आईवीटी और 6एटी में तथा 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन में आ रही है, जो ग्राहकों को उनकी जरूरतों एवं ड्राईविंग स्टाईल के अनुरूप अनेक इंजन व गियरबॉक्स विकल्प प्रदान करती है।
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए सेल्टोस में 3 ड्राईविंग मोड - स्पोटर््स, नॉर्मल और ईको हैं, जो न केवल इंजन के रिस्पॉन्स को बदलते हैं, बल्कि स्टीयरिंग व्हील के फील और वजन को भी परिवर्तित कर देते हैं। इस वाहन में 3 ट्रैक्शन मोड - मड, स्नो@वेट एवं सैंड हैं, जिससे हर तरह की सतह पर बेहतर ग्रिप और नियंत्रण मिलता है। इसके अलावा स्टाईलिश एसयूवी में 0.35 सीडी का ड्रैग कोफिशियंट है और यह हर तरह की स्पीड पर स्थिरता एवं ज्यादा 'ाांत ड्राईव सुनिश्चित करता है। चूंकि सेल्टोस का निर्माण भारत में किया गया है, इसलिए इसके निर्माण में भारतीय ग्राहकों का ध्यान रखते हुए अनेक खास विशेषताएं दी गई हैं, जैसे इसमें ज्यादा तेज हॉर्न, 20 से 80 केएमपीएच पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, ईको कोटिंग के साथ तेजी से कूल करने वाला एसी, क्लच एफर्ट रिडक्शन तथा ब्रेक के बेहतर प्रदर्शन के लिए 14'' और 16'' फ्रंट डिस्क दी गई है।
किआ ने दुनिया में सर्वश्रेष्ठ आॅटोमोटिव डिज़ाईन दिए हैं। इसकी सेल्टोस में आफी आकर्षक एक्सटीरियर है, जो इस वाहन को आक्रामक, 'ाक्तिशाली एवं बोल्ड और चैड़ा लुक देता है। इसमें किआ की सिग्नेचर टाईगर नोज़ ग्रिल है, जो इसे सामने से बहुत आक्रामक लुक देती है, जबकि इसका रियर डिज़ाईन स्पोर्टी स्पॉयलर एवं एलुमीनियम स्किड प्लेट्स के साथ अत्यधिक आकर्षक लगता है। सेल्टोस में श्रेणी की प्रथम स्वीपिंग एलईडी लाईट बार, क्राउन ज्वेल एलईडी हेडलैंप, अद्वितीय हार्टबीट एलईडी टेल लैंप और एलईडी डीआरएल तथा आईस-क्यूब स्टाईल के फ्रंट एलईडी फॉग लैंप हैं, जो न केवल कार का डिज़ाईन बेहतर बनाते हैं, बल्कि अपने आगे सड़क को भी प्रकाशित करते हैं। इसमें आर17 क्रिस्टल कट अलॉय अत्यधिक आकर्षक दिखते हैं। इसके अलावा जीटी-लाईन ट्रिम में रेड ब्रेक कैलिपर्स और साईड क्लैडिंग में रेड एक्सेंट सेल्टोस को और खूबसूरत बनाते हैं।
अंदर की ओर सेल्टोस का इंटीरियर बहुत स्टाईलिश और गुणवत्तायुक्त है। अंदर से यह एक एलीगैंट, प्रीमियम हाईटेक कार लगती है। कॉकपिट से प्रेरित इसके इंटीरियर इर्गोनोमिक्स एक्सपटर््स द्वारा डिज़ाईन किए गए हैं और इसका लेड-आउड डैक ड्राईवर्स को सड़क पर ज्यादा केंद्रित रहने में समर्थ बनाता है। चैड़े एवं फ्लैट लेडआउट डैश से सामने की ओर ज्यादा बेहतर व्यूईंग मिलती है, तथा ड्राईवर सुरक्षा के लिए ज्यादा विस्तृत क्षेत्र में देख पाता है। अन्य उल्लेखनीय विशेषताओं में, सेल्टोस में अंदर की ओर 10.25 एचडी टचस्क्रीन नैविगेशन, आम्बियांट मूड लाईटिंग, लैदरेट सीट (जीटी लाईन में स्पोटर््स सीट), 2-स्टेप रिक्लाईनिंग रियर सीट, एडजस्टेबल रियर सेंटर हेडरेस्ट (श्रेणी में प्रथम) के साथ 60ः40 स्प्लिट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, ड्राईवर पॉवर सीट, स्पोर्टी डी-कट स्टीयरिंग व्हील, सन 'ोड कर्टेन्स, हाई लाईन टायर प्रेशर मॉनिटर आदि खूबियां 'ाामिल हैं।
संगीतप्रेमियों के लिए सेल्टोर में डाइनामिक स्पीड कम्पेंसेशन एवं साउंड मूड लाईट्स (सेगमेंट और भारत में प्रथम) के साथ 400 वॉट का बेहतरीन 8 स्पीकर बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम है, जो 8 मोनो एवं 6 मल्टी-कलर थीम प्रस्तुत करता है। कार के अंदर सभी इन्फोटेनमेंट एवं कार फंक्शंस को नियंत्रित करते हुए 10.25 एचडी टचस्क्रीन में एप्पल कारप्ले और एन्ड्रॉयड आॅटो एम्बेडेड नैविगेशन एवं स्प्लिट स्क्रीन फंक्शन के साथ स्टैंडर्ड हैं, जिससे ड्राईवर एक नजर में ज्यादा इन्फॉर्मेशन पाता है। ड्राईव को और बेहतर बनाते हुए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में उन्नत 7.0 कलर डिस्प्ले पैनल है, जो इस सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ है।
कनेक्टिविटी के लिए सेल्टोस में किआ का उन्नत एवं प्रोपरायटरी यूवीओ (योर वॉईस) कनेक्ट सिस्टम है, जो यूज़र्स की सुविधा व सुरक्षा के लिए 37 खूबियों और 3 सालों के निशुल्क सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। यूवीओ एडवांस्ड कनेक्ट में 5 श्रेणियां - नैविगेशन, सेफ्टी व सिक्योरिटी, वैहिकल मैनेजमेंट, रिमोट कंट्रोल एवं कन्विनिएंस हैं। यह टेक्नॉलॉजी न केवल सेल्टोस को ज्यादा व्यवहारिक बनाती है, बल्कि इसे ज्यादा सुरक्षित भी बनाती है। फ्यूचरिस्टिक यूवीओ कनेक्ट सिस्टम में आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस (एआई) पॉवर्ड वॉईस रिकग्निशन सर्विस है, जो ज्यादा सुरक्षित एवं स्मार्ट कनेक्टेड कार एक्सपीरियंस प्रदान करती है। सेल्टोस में दुनिया का प्रथम स्मार्ट प्योर एयर प्योरिफायर है, जो इन्फोटेनमेंट स्क्रीन एवं यूवीओ ऐप द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है, जिससे हर ड्राईव में ज्यादा स्वच्छ व प्रदूषणमुक्त केबिन मिलता है। यूवीओ कनेक्ट द्वारा ग्राहक, ऐप द्वारा दूर से ही इंजन, एसी एवं एयर प्योरिफायर को स्टार्ट या स्टॉप भी कर सकते हैं।
किआ सेल्टोस में श्रेणी की एक अन्य पहली खूबी स्मार्ट 8.0 हेड्स अप डिस्प्ले है, जो ड्राईवर की लाईन आॅफ साईट में सभी आवश्यक जानकारी प्रदर्शित करता है, जिससे ड्राईवर का ध्यान सुरक्षित ड्राईव के लिए सड़क पर केंद्रित रहे। सेल्टोस में 6 व्यूईंग एंगल्स के साथ श्रेणी का सर्वश्रेष्ठ 360 डिग्री कैमरा है, जो सबसे कठिन स्थितियों में भी मैन्योवरेबिलिटी को आसान बनाता है। कैमरों के साथ ब्लाईंड व्यू मॉनिटर सिस्टम मुड़ते वक्त एडवांस्ड 7.0 कलर डिस्प्ले पर ब्लाईंड स्पॉट प्रदर्शित करता है। यह क्लस्टर विविध इन्फॉर्मेशन जैसे वैहिकल सेटिंग, टर्न बाय टर्न नैविगेशन, टायर प्रेशर, ड्राईव मोड आदि दिखाता है, जिससे सेल्टोस में सर्वश्रेष्ठ दर्जे की सुविधाएं मिलती हैं।
सुरक्षा हर किआ कार का महत्वपूर्ण और अभिन्न हिस्सा है। सेल्टोस अनेक सुरक्षा विशेषताएं प्रस्तुत करती है, जिससे ड्राईवर का आत्मविश्वास बढ़ता है। इस वाहन में वीएसएम (वैहिकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट), ईएससी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), फ्रंट एवं रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), बीएएस (ब्रेक फोर्स असिस्ट सिस्टम) एवं एचएसी (हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल), छः एयरबैग, आईएसओ-फिक्स चाईल्ड सीट एंकर है। सुरक्षा विशेषताओं के साथ काम करते हुए यूवीओ कनेक्ट इमरजेंसी के दौरान आॅटोमैटिक रूप से इमरजेंसी सेवाओं को अलर्ट कर देता है।
किआ सेल्टोस भारत में 22 अगस्त को लॉन्च होगी और इसकी बुकिंग 16 जुलाई से 25,000 रु. की टोकन राशि के साथ आरम्भ होंगी।



Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन