जेजेपी को मिला प्रदेश स्तरीय पार्टी का दर्जा

शब्दवाणी समाचार रविवार 01 दिसम्बर 2019 चंडीगढ। भारतीय चुनाव आयोग ने जननायक जनता पार्टी को प्रदेश स्तरीय पार्टी का दर्जा प्रदान कर दिया है। गठन के मात्र 11 माह के भीतर ही जेजेपी को प्रदेश स्तरीय पार्टी के रूप में मान्यता मिलना पार्टी संगठन के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। पार्टी को चुनाव आयोग से मान्यता मिलने के साथ ही अस्थाई रूप से आवंटित चुनाव निशान चाबी का निशान भी पार्टी के लिए स्थाई रूप से आवंटित हो गया है। इस संबंध में भारतीय निर्वाचन आयोग ने पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष के नाम पत्र जारी कर सूचित किया है। पत्र में कहा गया है कि जननायक जनता पार्टी प्रदेश स्तरीय  राजनैतिक पार्टी की मान्यता और स्थाई चुनाव निशान मिलने के लिए निर्धारित सभी शर्तों पर खरा उतरी है। यहां बता दें कि डा. अजय सिंह चौटाला ने जेजेपी का गठन जींद में 17 नवंबर 2019 को जींद में ही अलग पार्टी बनाने की घोषणा की थी और तात्कालिक  सांसद दुष्यंत चौटाला ने 9 दिसंबर 2018 को पार्टी का गठन किया था। मार्च में 2019 में जेजेपी का पंजीकरण हुआ था।



भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि 2019 के विधानसभा चुनावों में जेजेपी ने प्रदेश में एक पंजीकृत और अमान्यता प्राप्त पार्टी के तौर पर हिस्सा लिया था। इन चुनावों में जेजेपी ने स्थायी मान्यता के लिए निर्धारित सभी शर्तों को पूरा किया और  इन चुनावों पार्टी द्वारा कि गएप्रदर्शन के आधार पर भारतीय निर्वाचन आयोग जननायक जनता पार्टी को हरियाणा की राजनैतिक पार्टी के तौर पर मान्यता प्रदान करता है। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग ने पार्टी को आवंटित चाबी के अस्थाई चुनाव निशान को भी हरियाणा में जेजेपी के लिए आरक्षित करती है।
यहां बता दें कि जननायक जनता पार्टी ने हाल ही संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 सीटों पर विजय प्राप्त करते हुए प्रदेश भर में 15.34 प्रतिशत से मत हासिल किए। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह व प्रदेश के उपपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पार्टी के स्थाई मान्यता मिलने पर संगठन के पदाधिकारियों, पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा है कि प्रदेश की जनता के लिए वह विशेष रूप से आभारी है जिनके सहयोग व समर्थन व वोट की बदौलत जेजेपी को स्थाई मान्यता मिली है। 



Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन