हमीरपुर के एसडीएम और बीओ ने पढाया लाकडाउन का पाठ

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 22 अप्रैल (आशीष निगम), हमीरपुर। लाकडाउन के बाद भी देश मे दिन प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ रहे है जिसके चलते शासन प्रशासन गम्भीरता से लाकडाउन का पालन कराने के साथ कडाई से सोसल डिस्टेंस का पाठ लोगो को पढा रहा है। हालाकि जिले मे अभी तक कोई भी कोरोना पाजिटिव न मिलने के बावजूद जिला प्रशासन सहित स्थानीय प्रशासन किसी प्रकार की कोताही बरतने को तैयार नहीं और लाकडाउन का कडाई से पालन कराने के साथ कस्बे मे लोगो को सोसल डिस्टेंस का भी पाठ पढाया जा रहा है। इसी क्रम मे आज सुबह 6 बजे से ही उपजिलाधिकारी अजीत परेश, क्षेत्राधिकारी सौम्या पाण्डे , पालिका अधिशाषी अधिकारी राजेश कुमार, कोतवाली प्रभारी राजेश चन्द्र त्रिपाठी मय दलबल के  थोक शब्जी मण्डी पहुंच गये व शब्जी विक्रेताओ को कडे तेवरों के साथ सोसल डिस्टेंस का पाठ पढाया। इसके साथ ही शब्जी मण्डी पहुंचे कुछ फुटकर शब्जी क्रेताओ को लाकडाउन का पालन कराते हुये उन्हे घरो मे रहने की कडी हिदायत देकर वहां से रवाना किया। शब्जी मण्डी के अध्यक्ष इकराम राईन ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि आज प्रशासनिक अधिकारियों ने सोसल डिस्टेंस का पालन कराने के उददेश्य से शब्जी क्रेताओ के खडे होने के लिये मार्किंग भी करायी है व यहां लगभग डेढ दो घण्टा बिताकर लोगो को सोसल डिस्टेंस का पाठ पढाया। 




Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया