बीगॉस की मनीटैप के साथ साझेदारी


शब्दवाणी समाचार, सोमवार 17 अगस्त 2020, मुंबई। आरआर ग्लोबल बिजनेस हाउस की कंपनी बीगॉस ने आज ऐप आधारित क्रेडिट उपलब्ध करवाने वाले देश के पहले ऐप मनीटैप के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इसके तहत ग्राहकों को बीगॉस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 0% ब्याज के साथ फाइनेंस का विकल्प मिलेगा। यह सुविधा बी8 और ए2 दोनों मॉडल के साथ उपलब्ध होगी। जुलाई 2020 में एलआई टेक्नोलॉजी, लिथियम आयन, और लेड एसिड आधारित बी 8 मॉडल और लेड एसिड व लिथियम आयन आधारित A2 मॉडल की ऑनलाइन बुकिंग कंपनी की वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। अगस्त के मध्य तक पुणे, नवी मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद व बेंगलुरु में स्कूटर की डिलीवरी शुरू हो जाएगी।
मनीटैप के सह संस्थापक मिस्टर अनुज कांकेर ने कहा कि “बीगॉस के साथ साझेदारी करने पर हमें गर्व है। यह ऐसा ब्रैंड है जो भारत में एनवायरमेंट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर को बढ़ावा देने कार्य करेगा। हमने अंदाजा लगाया है कि शहरी क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग सबसे ज्यादा है- हमारी रिसर्च बताती है कि कोविड के बाद से लोग सार्वजनिक परिवहन की वजह स्वयं के वाहनों या कैब को ज्यादा वरीयता दे रहे हैं। ग्राहकों को लोन मुहैया कराने की साझेदारी के तहत हमारा प्रमुख ध्यान इस बात पर रहेगा कि बीगॉस ग्राहकों के लिए इस सस्ता किया जाए।




Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन