ओजिवा ने ब्रांड एम्बेसडर के रूप में दीपिका पादुकोण को साइन किया

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 16 मार्च  2021, नई दिल्ली। ओजिवा हाल ही में स्वच्छ प्रमाणित होने के लिए भारत में पहला पोषण ब्रांड होने और यूएस-आधारित क्लीन लेबल प्रोजेक्ट से शुद्धता पुरस्कार और कीटनाशक मुक्त प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए चर्चा में था। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का मानना है कि फिटनेस से मतलब केवल शारीरिक बनावट से नहीं है। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का मानना है कि फिटनेस से मतलब केवल शारीरिक बनावट से नहीं है। बल्कि इससे मतलब मन, शरीर और आत्मा के बीच संतुलन लाना है।

एक प्लांट-बेस्ड न्यूट्रीशन ब्रांड ओजिवा ( Oziva )  की ब्रांड एंबेसडर दीपिका ने कहा, "हमेशा से मैं इस बात में भरोसा करती हूं कि फिटनेस से मतलब शरीर की बनावट से कहीं ज्यादा है। फिटनेस से मतलब दिमाग, शरीर और आत्मा को संतुलित करना है, यानि कि शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक तीनों रूप से फिट होना है। यह हर दिन बेहतर चीजें चुनने के बारे में भी है, ताकि हम हर दिन खुद को बेहतर बना सकें। ब्रांड के साथ जुड़ने को लेकर उन्होंने कहा, "ओजिवा के प्रोडक्ट्स और फिलासफी वैसी ही है, जिससे मैं खुद को पूरी तरह से रिलेट करती हूं। दीपिका इस ब्रांड की फिलासफी 'हर तरह से बेटर यू' को प्रमोट करेंगी। इसका मकसद पौधों से मिलने वाले चीजों से बने सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स के जरिए सभी को ज्यादा फिट, स्वस्थ और बेहतर जीवन देना है।

ओजिवा ( Oziva ) की सह-संस्थापक आरती गिल कहती हैं, "हमने लाखों-करोड़ों लोगों को स्वच्छ, प्लांट-बेस्ड न्यूट्रीशन के साथ एक स्वस्थ, फिट और बेहतर जीवन देने के उद्देश्य से ओजिवा की शुरूआत की है। इस यात्रा में दीपिका पादुकोण के साथ आने और ओजिवा परिवार का हिस्सा बनने पर हमें बहुत खुशी है।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन