स्टडी ग्रुप द्वारा छात्रों के लिए कम्बाइंड वीजा की घोषणा

◆ छात्रों का समय और पैसे की बचत के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ एबरडीन और स्टडी ग्रुप की पेशकश 

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 16 जुलाई 2021, मुंबई। यूनिवर्सिटी ऑफ एबरडीन और स्टडी ग्रुप के यूनिवर्सिटी ऑफ एबरडीन इंटरनेशनल स्टडी सेंटर ने उनके सहयोग को आगे बढ़ाते हुए ऑटम 2021 और उसके बाद इंटरनेशनल ईयर 2 या प्री-मास्टर्स प्रोग्राम से जुड़ने वाले छात्रों को नया कम्बाइंड वीजा देने की घोषणा की है। कम्बाइंड वीजा छात्रों को समय और पैसे की बचत कराएगा। एक ही वीजा से वे अपने पाथवे प्रोग्राम और यूनिवर्सिटी डिग्री की पढ़ाई कर यूनिवर्सिटी कैंपस में अपनी पसंद की डिग्री में बिना किसी दिक्कत के ट्रांजिशन कर सकेंगे।  

वीजा स्टडी ग्रुप के यूनिवर्सिटी ऑफ एबरडीन स्टडी सेंटर के प्रोग्रामों में शामिल होने के बाद यूकेवीआई के एकेडमिक आईईएलटीएस का विकल्प भी प्रदान करता है, जिसमें डुओलिंगो, भारत की XII कक्षा और पियर्सन शामिल है। छात्र यूके में रहते हुए प्रति सप्ताह 20 घंटे तक काम कर सकते हैं, ताकि वे अपने कोर्स के दौरान अपने सीवी को बेहतर बना सके और ग्रेजुएशन संभावनाओं को बढ़ा सकें। डिग्री में शामिल होने या अपने स्टडी ग्रुप इंटरनेशनल स्टडी सेंटर प्रोग्राम और यूनिवर्सिटी ऑफ एबरडीन से चुनी हुई डिग्री के बीच डिग्री में शामिल होने के लिए आईईएलटीएस टेस्ट देने या नए वीजा का आवेदन देने की कोई अतिरिक्त आवश्यकता नहीं होगी।

यूनिवर्सिटी ऑफ एबरडीन इंटरनेशनल स्टडी सेंटर एबरडीन विश्वविद्यालय में ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सस में आवेदन करने वाले छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार के पाथवे प्रोग्राम प्रदान करता है। इसका तीन-टर्म का इंटरनेशनल ईयर टू प्रोग्राम बिजनेस मैनेजमेंट एंड फाइनेंस और कंप्यूटर साइंस के चार वर्षीय डिग्री प्रोग्राम में सीधे तीसरे वर्ष में प्रवेश करने का रास्ता प्रदान करता है। इसे विदेशी छात्रों को सपोर्ट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो अंडरग्रेजुएट फाउंडेशन प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवश्यक स्तर से बेहतर परफॉर्म करते हैं। प्री-मास्टर्स प्रोग्राम छात्रों के एकेडमिक नॉलेज को बेहतर बनाने और उनके अंग्रेजी भाषा की स्किल में सुधार के लिए 12-सप्ताह का एक फास्ट-ट्रैक कोर्स है। प्रोग्राम 'बिजनेस एंड लॉ' और 'साइंस एंड इंजीनियरिंग' इन दो विषयों में उपलब्ध हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन