91% भारतीय 2022 में अधिक संवहनीय होना चाहते हैं
◆ इस ब्रांड ने अपनी दूसरी वार्षिक वन ग्रीन स्टेप रिपोर्ट के नतीजे जारी किए, भारत और आठ अन्य देशों में 29,000 से अधिक लोगों की पर्यावरणीय अहसास में भौगोलिक और पीढ़ीगत भिन्नताओं का खुलासा
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 3 फरवरी 2022, नई दिल्ली। मास ब्यूटी ब्रांड गार्नियर ने हाल में अपनी दूसरी वार्षिक वन ग्रीन स्टेप रिपोर्ट जारी की जिसमें भारत और आठ अन्य देशों के 29,000 से अधिक लोगों के पर्यावरणीय अहसासों में भौगोलिक और पीढ़ीगत भिन्नता का खुलासा किया गया है। इस सर्वेक्षण में भारत से 2,115 लोगों ने भाग लिया और वर्ष 2022 में संवहनीय इरादों की ओर लगातार बदलाव का पैमाना जाहिर किया। हालाँकि, भारत में 91% उत्तरदाताओं ने वर्ष 2022 में अधिक संवहनीय बनने की इच्छा जताई, लेकिन उनमें से अनेक को नहीं पता कि वे इसे कैसे करेंगे। 93% उत्तरदाताओं ने जलवायु परिवर्तन और पृथ्वी के भविष्य पर इसके प्रभाव के बार में चिंता प्रकट की।
इस प्रचार अभियान के तहत, गार्नियर ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें लोगों को उनके अपने व्यवहार में हरित परिवर्तन को साझा करने और इस ब्रांड के दीर्घकालिक सहयोगी एनजीओ, प्लास्टिक फॉर चेंज के लिए ज्यादा फंड जुटाने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस विज्ञापन में लोगों से इस वीडियो को #वन ग्रीन स्टेप (#ONEGREENSTEP) के साथ अपने सोशल मीडिया कम्युनिटी में शेयर करने का आग्रह किया है। प्रत्येक बार वीडियो शेयर करने पर गार्नियर प्लास्टिक की 5 बोतलों का पुनर्चक्रण (रीसाइकल) करेगा। लक्ष्य 2 मिलियन बोतल तक पहुँचना है। लोग एक कदम और आगे बढ़कर #वन ग्रीन स्टेप का प्रयोग करके अपने द्वारा उठाये गए एक हरित कदम को शेयर कर सकते हैं, जिनमें से प्रत्येक के लिए गार्नियर प्लास्टिक की 10 बोतलें एकत्र और पुनर्चक्रित करेगा। लोगों को और अधिक हरित कदमों (ग्रीन स्टेप्स) की खोज में मदद के लिए गार्नियर अपनी वेबसाइट पर एक गाइड भी प्रदर्शित करेगा।
इस प्रचार अभियान के बारे में लॉरिअल इंडिया की जनरल मैनेजर-मार्केटिंग (गार्नियर), जीनिया बस्तानी ने कहा कि, “दुनिया के प्रमुख प्राकृतिक सौन्दर्य ब्रांड के नाते, गार्नियर के पास सभी के लिए सुलभ संवहनीय सौन्दर्य की दिशा में सबसे आगे रहकर धरती पर सकारात्मक बदलाव लाने में मदद के लिए अनूठा अवसर मौजूद है। ग्रीन ब्यूटी के द्वारा हम आपके लिए और पृथ्वी के लिए हितकर सौन्दर्य की रचना करते हुए सौन्दर्य प्रसाधन उद्योग के परिचालन का तरीका बदलना चाहते हैं। हमारे वैश्विक सर्वेक्षण से प्राप्त जानकारी से पता चलता है कि भारत में उपभोक्ता अधिक संवहनीय जीवन जीना चाहते हैं लेकिन ऐसा करने के तरीके के बारे में निश्चित नहीं हैं। अनेक लोग पर्यावरण-अनुकूल जीवन-पद्धति के लिए छोटे-छोटे कदम उठाना चाहते हैं। अपने ताजा प्रचार अभियान, #वन ग्रीन स्टेप (#OneGreenStep) के माध्यम से हम उपभोक्ताओं को गार्नियर के साथ उनकी संवहनीय यात्रा आरम्भ करने के लिए एक आसान पर प्रभावपूर्ण पहला कदम प्रदान करना चाहते हैं।
भारत में पिछले साल शुरू की गई पहलकदमी, गार्नियर ग्रीन ब्यूटी संवहनीयता के प्रति एक संपूर्ण दृष्टिकोण है। इसका लक्ष्य गार्नियर की मूल्य श्रृंखला का प्रत्येक चरण में बदलाव करने, एकजुटता प्राप्त करने के प्रमुख क्षेत्रों में पर्यावरणीय प्रभाव को कम या समाप्त करने, अधिक हरित और स्वच्छ फार्मूला, अधिक पुनर्चक्रित या पुनर्चक्रण योग्य प्लास्टिक, नवीकरणीय ऊर्जा के अधिक स्रोत और प्लास्टिक-जनित प्रदूषण से लड़ने के लिए अधिक कारवाइयाँ करना है। वर्ष 1989 से पशु परीक्षण रहित विश्व के प्रति वचनवद्ध रहते हुए गार्नियर और आगे बढ़ चुका है और अब यह लीपिंग बनी प्रोग्राम के तहत क्रुएल्टी फ्री इंटरनैशनल द्वारा अनुमोदित है।
ब्रांड की मूल्य श्रृंखला के पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के लिए निर्धारित अपने 2025 तक के लक्ष्यों से निर्देशित, गार्नियर लगातार अपने हरित सौन्दर्य लक्ष्यों (ग्रीन ब्यूटी गोल्स) को ध्यान में रखकर अपना परिचालन करता रहा है। संवहनीयता के प्रति यह एक संपूर्ण दृष्टिकोण है और गार्नियर ने स्थानीय तौर पर निम्नलिखित कदम उठाये हैं :
• नायका पर गार्नियर ग्रीन वीक : संवहनीय के सफर में शामिल होने और प्रत्येक टच पॉइंट पर #वन ग्रीन स्टेप (#OneGreenStep) उठाने में मदद के उद्देश्य के साथ गार्नियर ने नायका के साथ साझेदारी की जिसका उद्देश्य संवहनीयता का यशोगान करने के लिए गार्नियर ग्रीन वीक का निर्माण करना था। इसे केवल ई-टेलर प्लैटफॉर्म पर होस्ट किया गया। इस अवधि के दौरान गार्नियर ने ग्राहकों को खरीदे गए प्रत्येक उत्पाद के लिए प्लास्टिक की दो बोतलों को पुनर्चक्रित की वचनबद्धता के साथ पर्यावरण को अपने प्रतिदान के लिए अवसर प्रदान किया।
• गार्नियर फ्रुक्टिस हेयर फूड : ये 98% प्राकृतिक मूल की सामग्रियों और सिलिकॉन-मुक्त शैम्पू और 3-इन-1हेयर मास्क है, जो हमारे सबसे शक्तिशाली सुपर फ्रूट्स से संचालित हैं और बालों का पोषण करने, मरम्मत करने, कोमल बनाने या नम रखने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर हैं।
• गार्नियर माइसेलर रीयूजेबल इको पैड्स : ये अत्यंत नर्म, शुष्क मेकअप हटाने वाले पैड्स हैं। एक ‘इकोपैड’ 1000 बार धुलाई तक चलता है और इस तरह कॉटन पैड्स की बर्बादी बचती है।
Comments