अरविंद केजरीवाल और दुष्यंत चौटाला ने जारी किया जेजेपी का जन सेवा पत्र 2019



शब्दवाणी समाचार वीरवार 2 मई 2019 चंडीगढ़। जननायक जनता पार्टी ने 111 वायदों के साथ जनसेवा पत्र के नाम से अपना घोषणा पत्र जारी किया है। जारी जन सेवा पत्र में  पार्टी की ओर से सत्ता में आने और उम्मीदवारों के संसद में पहुंचने पर हर क्षेत्र में  करवाए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी गयी है। जन सेवा पत्र जारी करने के अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सांसद दुष्यत चौटाला सहित गठबंधन के अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद थे।




इस संबंध में जानकारी देते हुए सांसद दुष्यंत चौटाला ने बताया कि पार्टी ने अपने इस घोषणापत्र को जन सेवा पत्र 2019 नाम दिया है। उन्होंने बताया कि जननायक जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के साथ ही साथ इसी वर्ष कुछ माह पश्चात होने जा रहे विधानसभा चुनाव भी जीत कर प्रदेश के आम जन की सेवा करने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने बताया कि जन सेवा पत्र के मुख्य तौर पर दो हिस्से हैं, पहले हिस्से में प्रदेश स्तर की घोषणाएं हैं और दूसरे हिस्से में राज्य के सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों के संदर्भ में अलग-अलग रुप से की गयी स्थानीय घोषणाएं हैं। उन्होंने कहा कि इस दस्तावेज में कई ऐसी घोषणाएं हैं जो पूर्व में कांग्रेस और भाजपा नेताओं द्वारा की गई हैं, लेकिन आज तक ये जमीन पर नहीं उतरी हैं। 





दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जन सेवा पत्र में किसानो, सैनिकों, युवाओं, महिलाओं, कर्मचारियों, व्यापारियों सहित समाज के सभी वर्गों के लिए विशेष योजनाएं हैं। यही नहीं समाज के शोषित, कमजोर और जरूरतमंद वर्गों के कल्याण के लिए भी जेजेपी ने अपने इरादे जाहिर किए हैं। इस दस्तावेज को तैयार करने से पूर्व आम जन के सुझाव लेने हेतु पार्टी की ओर से विशेष फोन नंबर और इमेल आईडी जारी की गई थी। इस संबंध में हजारों लोगों ने मैसेज, कॉल तथा ईमेल के माध्यम से अपने-अपने सुझाव भेजे। तत्पश्चात पार्टी की दस सदस्यीय कमेटी ने इन सुझावों के अलावा विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, कर्मचारी संगठनों आदि से विचार विमर्श कर यह जन सेवा पत्र तैयार किया। इस कमेटी के प्रमुख पूर्व उपकुलपति और लेखक अभय मौर्य जी थे।



Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया