एआईएल के चारमीनार ने आम जनता के साथ जुड़ने के लिए सलमान खान की फिल्म भारत से जुड़े
शब्दवाणी समाचार शनिवार 11 मई 2019 नई दिल्ली। भारत की अग्रणी और एशिया की सबसे भरोसेमंद निर्माण सामग्री बनाने वाली कंपनी एचआईएल लिमिटेड की ओर से फ्लैगषिप रूफिंग सोल्यूषन ब्राण्ड चारमीनार ने सलमाल खान की आगामी फिल्म भारत के साथ एसोसिएषन का ऐलान किया है, फिल्म ईद को रिलीज़ हो रही है। बाज़ार में अपनी अग्रणी स्थिति बनाए रखने तथा चारमीनार एवं चारमीनार फॉच्र्यून के प्रति उपभोक्ताओं का भरोसा बनाए रखने के लिए एचआईएल एक को-ब्राण्डेड टीवीसी के माध्यम से फिल्म का प्रचार करेगा, यह विज्ञापन फिल्म के दृष्यों कहानी से जुड़ी ब्राण्ड की क्षमताओं पर रोषनी डालेगा। इस एसोसिएषन पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए श्री धिरूप रॉय चैधरी, एमडी एवं सीईओ, श्री धिरूप रॉय चैधरी, एमडी एवं सीईओ, श्री धिरूप रॉय चैधरी, एमडी एवं सीईओ, श्री धिरूप रॉय चैधरी, एमडी एवं सीईओ, एचआईएल ने कहा, एचआईएल ने कहा, एचआईएल ने कहा, एचआईएल ने कहा, ''हमारा फ्लैगषिप ब्राण्ड चारमीनार रूफिंग समाधानों में अग्रणी है, यह उत्पाद हमेषा से भरोसे और विष्वास से जुड़ा रहा है। चारमीनार और अब चारमीनार फॉच्र्यून के साथ हम पिछले 70 सालों से उपभोक्ताओं को भरोसेमंद रूफिंग समाधान उपलब्ध करा रहे हैं।
हम आधुनिक तरीकों से अपने उपभोक्ताओं के साथ जुड़े रहना चाहते हैं, और ब्राण्ड के इन मूल्यों को आगे बढ़ाना चाहते हैं। सलमान खन आज के दौर में बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता हैं, हमारे उत्पादों की तरह बॉक्स आॅफिस भी उन पर निर्भर करता है। हमें उम्मीद है कि सलमान खान की आगामी फिल्म भारत के साथ यह एसोसिएषन ब्राण्ड के बारे में जागरुकता बढ़ाने और ब्राण्ड चारमीनार की लोकप्रियता बढ़ाने में मदद करेगा। सलमान खान तथा भारत की पूरी टीम को “ाुभकामनाएं!'' अतुल अग्निहोत्री, भारत के प्रोड्यूसर ने कहा, अतुल अग्निहोत्री, भारत के प्रोड्यूसर ने कहा, अतुल अग्निहोत्री, भारत के प्रोड्यूसर ने कहा, अतुल अग्निहोत्री,
भारत के प्रोड्यूसर ने कहा, ''हमारी फिल्म एक व्यक्ति और एक देष की यात्रा पर आधारित है, हमारा ब्राण्ड पिछले 70 सालों से देष की सेवा कर रहा है। ऐसे में ब्राण्ड के साथ भारत का एसोसिएषन एकदम फिट है। हमें एचआईएल के साथ जुड़ते हुए बेहद खुषी का अनुभव हो रहा है।'' भूशण् कुमार, सीएमडी- टी सीरीज़कुमार, सीएमडी- टी सीरीज़कुमार, सीएमडी- टी सीरीज़कुमार, सीएमडी- टी सीरीज़ ने कहा, ने कहा, ने कहा, ने कहा, ''भरत एक 'व्यक्ति की यात्रा और एक देष' की कहानी है, जिसमें सलमान खान अलग-अलग व्यक्तित्वों में जीवन के विभिन्न पात्रों को निभाते हुए दिखाई देते हैं। इसीलिए एचआईएल के साथ यह साझेदारी एकदम अनुकूल है जो 70 से अधिक सालों से कंपनी द्वारा बेहतरीन निर्माण सामग्री के साथ देष की सेवा की पुश्टि करती है।
एचआईएल जैसी कंपनी के साथ जुड़ते हुए हमें बेहद खुषी हो रही है, यह एक ऐसी कंपनी है जो अपने उत्पादों एवं समाधानों के साथ भारत को आधुनिक एवं सशक्त बनाने के लिए तत्पर है। भारत का प्रोडक्षन टी-सीरीज़, रील लाईफ प्रोडक्षन्स और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले भूशण कुमार, अल्वीरा अग्निहोत्री, अतुल अग्निहोत्री, कृश्ण कुमार के द्वारा किया गया है। यह एक हिंदी भाषा की आगामी ड्रामा फिल्म है, इतिहास पर आधारित इस फिल्म को अली अब्बास ज़फर द्वारा लिखा और निर्देषित किया गया है। फिल्म में सलमान खान, कटरीना कैफ़, तब्बु, दिषा पाटनी, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ़ ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में आज़ादी के बाद एक आम व्यक्ति के इतिहास को दर्षाया गया है, इस व्यक्ति की 18 साल की उम्र से लेकर 70 साल की उम्र का सजीव चित्रण पेष किया गया है। चरमीनार एचआईएल लिमिटेड की ओर से प्रमुख रूफिंग सोल्यूषन ब्राण्ड है। यह भारतीय रूफिंग और क्लैडिंग के बाज़ार में निर्विवादित लीडर है। साथ ही चारमीनार फॉच्र्यून ब्राण्ड चारमीनार की ओर से एक आधुनिक नॉन-एस्बेस्टॉस रूफिंग समाधान है। एक पर्यावरण के अनुकूल, टिकाऊ ब्राण्ड है जिसे इसकी क्षमता, स्थिरता और लो ड्राइंग श्रिंकेज क्षमता के लिए जाना जाता है।
Comments