बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने बाय-बाय डस्ट रेंज में भारत के पहले एंटी-जर्म प्रीमियम फ़ैन्स लॉन्च किया
शब्दवाणी समाचार वीरवार 13 जून 2019 नई दिल्ली। छोटे उपकरणों, पंखों एवं लाइटिंग की भारत की प्रमुख कंपनी, बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने पुणे में प्रीमियम सीलिंग पंखों की अपनी क्रांतिकारी एंटी-जर्म बाय-बाय डस्ट रेंज लॉन्च की। अपने तरह की यह अनूठी रेंज एंटी-जर्म कोटिंग और प्रीमियम मेटालिक फि़निश के साथ आकर्षक रंगों में उपलब्धा है। ये उत्पाद सभी प्रमुख रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्धा हैं और इनकी शुरूआती कीमत 2,800 रु- है।
एंटी-जर्म व बाय-बाय डस्ट द्धबीबीडीऋ फ़ीचर के तहत उपलब्धा तीनों अलग-अलग मॉडल्स हैं - यूरो एनएक्सजी, एलिगेंस रॉयल और हैरियर। कॉम्पॅक्ट घरों और उपभोक्ताओं की बदलती जीवनशैली के चलते, आज घर के भीतर की हवा की गुणवत्ता बाहर की हवा की तुलना में बदतर है। इसके चलते ग्राहक ऐसे उत्पादों की आवश्यकता महसूस करने लगे थे जो किटाणुओं को मार भगाये। बजाज इलेक्ट्रिकल्स का नवीनतम एंटी-जर्म रेंज 'एंटी-जर्म कोटिंग' युक्त है, जिसे 99-2 प्रतिशत कीटाणुओं से सुरक्षित रखने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे अंत में कीटाणु समाप्त हो जायेंगे। साथ ही, ये पंखे 'एडवांस्ड पॉलीमर टेक्नोलॉजी' युक्त 'बाय-बाय डस्ट' विशेषताओं वाले हैं, जिससे न केवल इन पंखों पर धाूल नहीं जमती बल्कि इसे आसानीपूर्वक साफ़ भी किया जा सकता है।
बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने आकर्षक डिजाइनों एवं खूबसूरत रंगों में कई प्रीमियम सीलिंग फ़ैन्स भी लॉन्च किये। लॉन्च के बारे में, बजाज इलेक्ट्रिकल्स के एक्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट और कंट्री हेड - उपभोक्ता उत्पाद, श्री अतुल शर्मा ने कहा, ''हम इस तरह के अनूठे और अपने तरह के बेमिसाल पंखों की इस रेंज को लॉन्च करके रोमांचित एवं गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। ये पंखे इनोवेटिव हैं और नवीनतम तकनीक युक्त हैं। ये पंखे सुख एवं सुरूचिपूर्णता के संपूर्ण सम्मिश्रण हैं। हमें विश्वास है कि एंटी-जर्म कोटिंग एवं बाय-बाय डस्ट जैसी विशिष्ट खूबियों वाले, ये नये पंखे पारखी ग्राहकों की पहली पसंद होंगे। इसकी मेटालिक फि़निश और खूबसूरती हमारे ग्राहकों को इनके प्रति और अधिाक आकर्षित करेगी। हमारे ग्राहकों द्वारा इसे स्मार्ट खरीदारी माना जायेगा। बाजार के बदलते स्वरूप और ग्राहकों की बदलती आवश्यकताओं को धयान में रखते हुए, बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में हमारा प्रयास रहता है कि हम ऐसी सर्वोत्तम तकनीक को लाएं जिससे हमारे उपभोक्ताओं की जीवन शैली बेहतर बने।
Comments