जॉयलो ने जॉयकेयर हेल्थ कियोस्क्स लॉन्च किया

शब्दवाणी समाचार वीरवार 13 जून 2019 नई दिल्ली। क्रांतिकारी ऑनलाइन हेल्थकेयर प्लेटफ़ॉर्म, जॉयलो ने'जॉयकेयर' नामक अनूठी पहल शुरू किया। इस पहल का उद्देश्य दिल्ली के लोगों को यात्र के दौरान निवारक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्धा कराना है। जॉयलो डिजिहेल्थ प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली मेट्रो के साथ मिलकर दो प्रमुख मेट्रो स्टेशंस - आईआईटी और आईएनए मेट्रो स्टेशंस पर ''हेल्थ कियोस्क्स'' लॉन्च किया है। शीघ्र ही अन्य मेट्रो स्टेशंस पर इन कियोस्क्स को लॉन्च किये जाने की योजनाएं प्रस्तावित हैं। इन हेल्थ कियोस्क्स के जरिए मेट्रो यात्रियों के लिए तुरंत डायग्नॉस्टिक सेवाएं, महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जांच एवं अन्य निवारक हेल्थकेयर सेवाएं उपलब्धा होंगी। यह लॉन्च जॉयला को स्वास्थ्य सेवाओं को सभी के लिए सुगम्य बनाने के अपने मिशन के एक कदम करीब लाता है।



जॉयकेयर हेल्थ कियोस्क्स के सुप्रशिक्षित और अनुभवी मेडिकल टेक्निशियंस ऑन द स्पॉट स्वास्थ्य जांच की सुविधाा उपलब्धा कराते हैं और साथ ही, मेट्रो यात्रियों के लिए मेडिसिन ऑर्डर्स, पैथोलॉजी टेस्ट्स, ऑनलाइन डॉक्टर परामर्श, होम हेल्थकेयर सेवाएं एवं अन्य सुविधााएं भी उपलब्धा कराते हैं। स्वास्थ्य जांच के परिणामों के आधाार पर, जॉयकेयर टीम अनुमानित स्वास्थ्य विश्लेषण रिपोर्ट उपलब्धा कराती है और वो उपयोगकर्ताओं द्वारा आगे उठाये जाने वाले आवश्यक कदमों जैसे चिकित्सक से परामर्श, स्वास्थ्य सेवाएं और उपचार योजनाएं उपलब्धा करा सकती है। यह दिल्लीवासियों के लिए निवारक स्वास्थ्य सेवा उपलब्धा कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है, चूंकि दिल्लीवासी अपनी तेज रफ्तार जिंदगी में व्यस्त रहते हैं और अपनी स्वास्थ्य देखभाल संबंधाी आवश्यकताओं को टालते रहते हैं।
जॉयलो हेल्थकेयर के मुख्य कार्यकारी अधिाकारी, श्री विनोद कुमार रेड्डी ने कहा, ''आज के व्यस्त जीवन में, हम सामान्य तौर पर स्वास्थ्य को उतना महत्व नहीं देते हैं। जीवनचर्या व्यस्त होने के चलते स्वास्थ्य जांच कराने जाना मुश्किल होता है और उसे टालते-टालते अंत में पता चलता है कि काफ़ी देर हो चुकी है। सामान्य तौर पर लोग किसी डॉक्टर के यहां तब जाते हैं जब उन्हें चिकित्सा संबंधाी किसी समस्या का पता चलता है, जिससे उन्हें परेशानी होती है और सही समय से उपचार नहीं करा पाते हैं। 25 लाख से अधिाक यात्री रोजाना दिल्ली मेट्रो की सेवाओं का उपयोग करते हैं और जॉयकेयर उन्हें अपने स्वास्थ्य की ठीक से देखभाल करने के लिए सुविधााजनक विकल्प उपलब्धा करायेगा। जॉयलो हेल्थ कियोस्क्स अधिाकांश असंक्रामक बीमारियों जैसे डायबिटीज, थायरॉयड, कार्डियोवैस्क्यूलर बीमारी, विटामिन और मिनरल्स की कमी शीघ्र पहचान एवं निदान में मदद करेंगे। इस शीघ्र पहचान से लोगों को सही समय से उपचार कराने और स्वस्थ बने रहने में मदद मिलेगी।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर