सभी सरकारों को चलाने में ड्राइवरों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है-विजय देव

शब्दवाणी समाचार बुधवार 12 जून 2019 नई दिल्ली। अगर सरकारे चलती हैं तो उसे चलाने में ड्राइवरों की विशेष भूमिका होती है। देश भर से आए सरकारी ड्राइवरों की यूनियनों को एक मंच पर लाकर आल इंडिया गवर्नमेंट ड्राइवर फेडरेशन के बैनर तले ,दिल्ली के राजा राम मोहन राय सभागार में लगभग 500 ड्राइवरों ने एक जुटता दिखाते हुए अपनी एकता का परिचय दिया। यूनियन के 25वे वार्षिक स्थापना दिवस पर मुख्य रूप से उपस्थित दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव आई ए एस ,ने इस मौके पर फेडरेशन के द्वारा प्रकाशित सोविनोर ,,".सारथी की आवाज "का भी विमोचन किया।



फेडरेशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने बताया कि ड्राइवर आज बहुत गंभीर समस्याओं से गुजर रहे है, हमको सम्मान की दृष्टि से नही देखा जाता, हम देश के विभिन विभागों ,मान्य राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री, तक के वाहन चालक है ,देश को आगे ले जाने में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है, फिर भी हमको अलग नजरो दे देखा जाता है, हमको अपनी गाड़ी खुद धोनी पड़ती है ,भत्ता हमको 1991 से नही मिला, 7 पे कमीशन का पूरा लग नही मिला, हम हमेशा मानशिक परेशानी से गुजरते है।


महासचिव राजपाल ने बताया कि हमारी प्रमुख मांग है कि समान काम है तो समान वेतन भी होना चाहिए ,हर राज्य सरकारों में वेतन बेसिक अलग अलग है ,आज सबसे ज्यादा परेशानी है,ठेका प्रथा को सरकारी विभागों में बढ़ावा दिया जा रहा है ,जिससे पिछले कई सालों से भर्ती प्रकिर्या बंद है, वेतनभत्ते, सफाई मेडिकल सुविधाओ में भी कमी हो रही है।हमारी आवाज ऊपर तक नही पहुचती परंतु हम बड़े से बड़े अधिकारियों को लेकर लाते- जाते है । मुख्य रूप से उपस्थित दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ने आश्वाशन दिया कि हम हर संभव सहायता करने के लिए वचनवद्ध है, उन्होंने बताया कि सरकारों को चलाने में ड्राइवरों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ,सरकार कही की भी हो बिना ड्राइवरों के नही चल सकती ,उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि ड्राइवरों के हितों के लिए फेडरेशन अच्छा काम कर रही है ,उनको बधाई।



कार्यक्रम का संचालन कर रहे संरक्षक विनोद अग्रवाल ने कहा कि आज का दिन राष्ट्रीय ड्राइवर दिवस के रूप में घोषित किया जाय ,उन्होंने कर्यक्रम की सफलता पर सभी सदस्यों को बधाई दी और आगे हर प्रदेश में कई कार्यक्रम चलाए जाएंगे इसके बारे में।रूप रेखा बनाने पर जोर दिया ।


Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर