गुलशन ग्रोवर की बुक बीएडी मैन का विमोचन
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 26 जुलाई 2019 नई दिल्ली। गुलशन ग्रोवर की बुक बीएडी मैन का विमोचन। इस आयोजन की मेजबानी पेंगुइन ने किया और मुख अतिथि श्री सुनील सेठी चेयरमैन एफडीसीआई द्वारा की गई थी।
विमोचन के अवसर पर लेखक रोशमिला भट्टाचार्य, ज्योत्सना सूरी के सीएमडी भारत होटल्स, अभिनेता सुनील सेठी, लालकृष्ण आडवाणी, एफडीसीआई के अध्यक्ष सुनील सेठी, महिमा चौधरी, अभिनेता जैकी श्रॉफ की उपस्थिति में हुआ।
Comments