कैनन ने ग्रीन इनवायरनमेंट टूगैदर अभियान प्रारंभ किया

शब्दवाणी समाचार वीरवार 25 जुलाई 2019 नई दिल्ली। देश के अग्रणी डिजिटल इमेजिंग संस्थानों में से एक, कैनन इंडिया ने ग्रीन इनवायरनमेंट टूगैदर (गेट) अभियान के लॉन्च के साथ समुदाय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता मजबूत की। अपने व्यवसायिक उद्देश्यों के साथ सामाजिक जिम्मेदारी का समावेश करते हुए, लेज़र मल्टी फंक्शन डिवाईस (एमएफडी) की हर खरीद पर कंपनी कैनन के डाइरेक्ट ग्राहकों की ओर से एक पौधा लगाएगी। कंपनी का उद्देश्य देश के कोने कोने में प्रतिवर्ष 10,000 से ज्यादा पेड़ लगाना है।



यह घोषणा हाल ही में आईडीसी (इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन) मार्केट ट्रैकर रिपोर्ट में कैनन इंडिया के प्रदर्शन के साथ की गई है। आईडीसी एशिया/पैसिफिक क्वाटरली हार्डकॉपी पेरिफेरल्स ट्रैकर', क्यू1 2019 (16 मई, 2019 को जारी) के अनुसार कैनन इंडिया यूनिट शिपमेंट्स के आधार पर 2019 की पहले क्वाटर में 23.97 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ संपूर्ण कॉपियर सेगमेंट में मार्केट लीडर है। कंपनी कलर लेज़र कॉपियर सेगमेंट में सबसे आगे रहते हुए इसी क्वाटर में 39.27 के प्रभावशाली मार्केट शेयर के साथ मार्केट में सबसे मजबूत बनी हुई है। यह मोनो कॉपियर सेगमेंट में भी 22.10 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ सबसे आगे चल रही है।
गेट अभियान के लॉन्च पर बोलते हुए, श्री काजूतदा कोबायाशी, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, कैनन इंडिया ने कहा, ''कैनन में हम 'क्योसेई' की कॉर्पोरेट फिलॉसफी का पालन करते हैं, जिसका मतलब एक समान उद्देश्य के लिए मिलकर रहना और काम करना है। इसके अनुरूप हम ऐसे अभियान प्रस्तुत करते हैं जो हमारे आसपास के समाज के विकास में योगदान दें। हम ऐसे उत्पाद व इनोवेशंस प्रस्तुत करते हैं, जो हमारे ग्राहकों की अपेक्षाओं के अनुरूप हों। उद्योग के लीडर्स के रूप में हमारा मानना है कि समाज को अपना योगदान देना हमारा दायित्व है। 'ग्रीन इनवायरनमेंट टूगैदर' अभियान के लॉन्च के साथ हम अपने डाइरेक्ट ग्राहकों के सहयोग से ऐसा परिवेश विकसित करना चाहते हैं, जो स्वच्छ एवं हरे-भरे पर्यावरण के निर्माण में सहयोग करे। इससे व्यवसाय को ज्यादा स्मार्ट बनाकर ग्राहकों को खुशी प्रदान करने और पर्यावरण की देखभाल का हमारा संकल्प मजबूत होगा।'' 
नए अभियान के बारे में श्री के. भास्खर, वाईस प्रेसिडेंट, बिज़नेस इमेजिंग सॉल्यूशंस (बीआईएस) ने कहा, ''व्यवसाय बिज़नेस सहज हो सकता है, हमारे इस सिद्धांत के अनुरूप हम एक भरोसेमंद पार्टनर बनने के लिए काम करते हैं, जो संस्थानों की जरूरतों को समझकर उन्हें विकसित होने में मदद कर सके। इससे हमें मार्केट  में लोकप्रियता मिली है और हम उद्योग में लीडर बन गए हैं। इसके अलावा आईडीसी द्वारा जारी पहली क्वाटर के मार्केट शेयर के आंकड़ों के अनुसार, हमें यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि संपूर्ण कॉपियर बाजार में कैनन मार्केट लीडर की अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखने में सफल रहा। ऑफिस इमेजिंग स्पेस में जिम्मेदार ब्रांड के रूप में हमने सदैव ऐसे उत्पाद व समाधान प्रस्तुत करने का प्रयास किया है, जो ग्राहकों व समाज की जरूरतों को पूरा कर सकें। हमारा मानना है कि बड़े एवं छोटे उद्यम मिलकर सतत पर्यावरण के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इसलिए मेरा मानना है कि 'ग्रीन इनवायरनमेंट टूगैदर' अभियान ग्राहकों की खुशी सुनिश्चित करते हुए समाज को अपना योगदान देने के हमारे संकल्प को मजबूत करेगा।
यह अभियान बड़े उद्यमों एवं एसएमई सेगमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और उन्हें अपने बिज़नेस को स्केल करने के सर्वाधिक ईको-फ्रेंडली तरीके पर शिक्षित करेगा। 'बिज़नेस कैन बी सिंपल' के प्रयास के साथ कैनन व्यवसाय मालिकों को अपनी व्यापारिक प्रक्रियाओं को ऑप्टिमाईज़ करने एवं कीमत को किफायती रखते हुए अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए इनोवेटिव एवं उन्नत टेक्नॉलॉजी संचालित समाधानों का उपयोग करने में मदद कर रहा है। यह ब्रांड अपने अभियानों द्वारा ग्राहकों को निरंतर नए व क्रांतिकारी समाधान प्रदान करता रहेगा।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर