भाई मरदाना जी का सिक्ख जगत में अथाह सत्कारः सिरसा

शब्दवाणी समाचार सोमवार 05 अगस्त 2019 नई दिल्ली। दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने एक अहम फैसला लेते हुए भाई मरदाना जी के वंशज भाई नवी ताहिर लाल के कीर्तनीय जत्थे को 50 हज़ार पाकिस्तानी रूपये प्रति महीना पैनशन देने का ऐलान किया है। यह ऐलान पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए गये दिल्ली कमेटी के प्रधान स. मनजिंदर सिंह सिरसा ने गुरुद्वारा ननकाणा साहिब से किया है।



स. सिरसा ने कहा कि भाई मरदाना जी श्री गुरु नानक देव जी के साथी थे। जब गुरु साहिब कीर्तन द्वारा संगतों को उपदेश देते थे तो उस समय भाई मरदाना जी रबाब बजाया करते थे। दिल्ली कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि भाई मरदाना जी का सिक्ख जगत में अथाह सत्कार है और उनकी पीढ़ी के परिवार का भी सिक्ख कौम बहुत आदर करती है। उन्होेंने कहा कि भाई मरदाना जी के वंशजों ने संगीत की उस परंपरा को संभाल कर रखा हुआ है। दिल्ली कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि इस समय भाई नइम ताहिर लाल, मुहम्मद हुसैन और मुहम्मद सरफराज़ का जत्था गुरबाणी कीर्तन की सेवा निभा रहा है और इनसे पहले भाई लाल जी यह सेवा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाई मरदाना जी के वंशज काफी आर्थिक तंगी से गुज़र रहे हैं। इसलिए दिल्ली कमेटी ने यह फैसला लिया है कि इन्हें 50 हज़ार पाकिस्तानी रूपये प्रति महीना पैनशन के रूप में दिये जायें। 
दिल्ली कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि इसके साथ ही दिल्ली कमेटी की तरफ से करवाये जा रहे श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व सबंधी समागमों में कीर्तन करने के लिए भी भाई नइम ताहिर लाल के जत्थे को निमंत्रण दिया गया है। इस समय स. सिरसा के अलावा जत्थेदार अवतार सिंह हित्त और बीबी रणजीत कौर भी मौजूद थे।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर