एचडीएफसी लाइफ क्लिक 2 प्रोटेक्ट 3डी प्लस 85 वर्ष की उम्र तक लाइफ कवर देगा
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 13 अगस्त 2019 नई दिल्ली। भारत की अग्रणी निजी जीवन बीमा कंपनियों में शुमार एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने अपने टर्म उत्पाद 'क्लिक 2 प्रोटेक्ट 3डी प्लस' का उन्नत संस्करण लॉन्च करने की घोषणा की है। इंश्योरेंस पॉलिसी से संबंधित अपने नियमित अनुसंधान के अंग के रूप में एचडीएफसी लाइफ ने पहचान की है कि लोगों को और अधिक बढ़ी हुई उम्र तक के लिए टर्म कवर लेने की जरूरत महसूस हो रही है। इस जरूरत को ध्यान में रखते हुए; खास तौर पर युवा आबादी के बीच टर्म उत्पादों की बढ़ती जागरूकता के चलते कंपनी ने लाइफ ऑप्शन, इक्स्ट्रा लाइफ ऑप्शन, 3डी लाइफ ऑप्शन जैसे लोकप्रिय विकल्पों के लिए क्लिक 2 प्रोटेक्ट 3डी प्लस हेतु अधिकतम अवधि "प्रवेश करने की उम्र में 85 कम" तक के लिए बढ़ा दी है। रिटर्न ऑफ प्रीमियम विकल्प के लिए परिपक्वता आयु 75 वर्ष से बढ़ाकर 85 वर्ष कर दी गई है।
बदलती जरूरतों और बेहतर चिकित्सा सुविधाओं तथा जीवन स्तर में सुधार के कारण जीवन प्रत्याशा में वृद्धि हो चुकी है, जिसके चलते आज भारतीय पहले की तुलना में अधिक समय तक जीवित रहते हैं। इसका मतलब है कि सेवानिवृत्ति के बाद भी सुरक्षा की आवश्यकता बनी रहती है। साथ ही साथ इसे लीगसी प्लानिंग के दृष्टिकोण से भी देखा जा सकता है।
क्लिक 2 प्रोटेक्ट 3डी प्लस एचडीएफसी लाइफ के प्रमुख उत्पादों में से एक है और यह अपने 9 विकल्पों के माध्यम से मृत्यु, बीमारियों और विकलांगता को कवर करने वाला एक समग्र उत्पाद है। यह उन्नत उत्पाद अपने सभी प्लेटफार्मों और चैनलों पर उपलब्ध है।
एचडीएफसी लाइफ के सीनियर ईवीपी, चीफ एक्चुअरी एवं एप्वाइंटेड एक्चुअरी श्रीनिवासन पार्थसारथी ने बताया, “जहां तक उत्पादों की बात है, तो एचडीएफसी लाइफ का एक ही मंत्र रहा है- नवाचार। हमने सी2पी 3डी प्लस को ऐसे समय में लॉन्च किया था, जब एक समग्र टर्म इंश्योरेंस प्लान की बड़ी आवश्यकता महसूस की जा रही थी। ग्राहकों की बदलती जरूरतों के साथ हमने प्लान को और अधिक आकर्षक तथा ग्राहक-अनुकूल बनाने के लिए उन्नत फीचर्स शामिल किए। 85 वर्ष की आयु तक के लिए लाइफ कवर में की गई यह वृद्धि उन युवा ग्राहकों के लिए बेहतरीन साबित होगी, जो कम उम्र में सुरक्षा प्लान खरीदना चाहते हैं और पूरी अवधि के दौरान बेहद कम प्रीमियम भुगतान करने का लाभ उठाना चाहते हैं।
Comments