स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सेंट फ्रांसिस चर्च में रंगारंग कार्यक्रम

शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 16 अगस्त 2019 नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सेंट फ्रांसिस चर्च आनंदग्राम ताहिर पुर में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को मजबूत करने के लिए सभी धर्म के धर्मगुरुओं ने वहां उपस्थित लोगों  से मिलजुल कर रहने और राष्ट्र की तरक्की के लिए काम करने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम का आयोजन चर्च के वरिष्ठ पादरी फादर सोलोमन जॉर्ज ने किया था। कार्यक्रम को गरीब नवाज फाउंडेशन के चेयरमैन मौलाना अंसार रजा दुर्गा मंदिर के पुजारी पंडित उपाध्याय,दिलशाद गार्डन गुरुद्वारे के ग्रंथी हरवीर सिंह और पादरी विक्टर मसीह ने सम्बंधित किया है। 



\कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मौलाना अंसार रजा ने कहा की इस वर्ष कश्मीर से कन्याकुमारी तक स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। उन्होंने कहा कि कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 और 35ए हटाए जाने के बाद ही ऐसा संभव हो पाया है। उन्होंने उपस्थित लोगों को शैतान के बहकावे से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने इशारा दिया कि हमारे देश में शैतान का काम कौन कर रहा है यह सभी जानते हैं।इस अवसर पर ग्रंथि हरवीर सिंह ने सभी लोगों को आपस में मिलजुल कर रहने और एक दूसरे की मदद करने का आह्वान किया है। इस मौके पर पादरी विक्टर मसीह ने कहा कि हम सब एक ही ईश्वर की संतान हैं और हमें कभी भी एक दूसरे से नफरत नहीं करनी चाहिए। इस मौके पर फादर सोलोमन जॉर्ज ने उपस्थित लोगों का शुक्रिया अदा किया। कार्यक्रम में चर्च से जुड़े बच्चों, महिलाओं और युवाओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर लोगों का दिल जीत लिया।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर