एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स भारत में 800 कॉर्निया आई सर्जरीज को करेगी स्पॉन्सर

शब्दवाणी समाचार मंगलवार 22 अक्टूबर 2019 नई दिल्ली। एलजी इलेक्ट्रॉ निक्स इंडिया अपनी अनूठी पहल 'करें रोशनी' के दूसरे चरण को पेश करने के साथ ही लोगों की जिंदगियों को रोशन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस पहल के तहत, एलजी ने गैर-लाभकारी चैरिटेबल आई हॉस्पिटल संकरा आई हॉस्पिटल और डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के साथ सहयोग किया है और कंपनी पूरे भारत में कॉर्निया आई ट्रांसप्लांट की 800 सर्जरीज को स्पॉन्सर करेगी। यह पहल पूरे देश में लोगों को आगे आने और इस नेक कार्य के लिए नेत्रदान करने का संकल्पक लेने के लिए आमंत्रित करेगी। 



एलजी इस पहल को रेडियो और डिजिटल मीडिया के जरिये शुरू करेगी।साथ ही एलजी स्टोसर्सपर भी ऑन-ग्राउंड ऐक्टिवेशंस किये जायेंगे जिसमें भारतीय नागरिकों को इस नेक काम के लिए नेत्रदान की शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। 
इस पहल के बारे में श्री की वान किम, मैनेजिंग डायरेक्टर, एलजी इलेक्ट्रानिक्स इंडिया ने कहा, “हमें पिछली बार करें रोशनी कैम्पेयन के लिए जबर्दस्त, रिस्पॉन्स मिला था और हम उम्मीद करते हैं कि इस वर्ष भी हमें वैसा ही रिस्पांतस मिलेगा। एलजी समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपने नवाचारों और विस्तृत नेटवर्क का इस्तेमाल करता है। हम करें रोशनी कैम्पेयन की घोषणा करके प्रसन्न हैं जिससे दृष्टिहीन लोगों को गुणवत्तापूर्ण जीवन मिल सकेगा। इससे वे अपने आसपास की दुनिया के बारे में जागरूक हो सकेंगे और अधिक विकल्पों, स्वतंत्रता और बेहतर संभावनाओं के साथ सशक्त होंगे।” 
डॉ. आर.वी. रमानी, फाउंडर एंड मैनेजिंग ट्रस्टी-संकरा आई फाउंडेशन, इंडिया ने कहा, “दुनिया की नेत्रहीन आबादी की एक तिहाई आबादी भारत में रहती है। विश्व के कुल 39 मिलियन दृष्टि संबंधित खराबी वाले व्यक्तियों में से 12 मिलियन भारत में रहते हैं। खासकर ग्रामीण भारतीय इलाकों में बेहतर आईकेयर की अनुपलब्धता, महंगा इलाज और कमजोर पहुंच गरीबों के लिए एक चुनौती बनी हुई है। हम एलजी इलेक्ट्रॉ निक्सं जैसी वैश्विक कंपनी द्वारा दिए जा रहे निरंतर सहयोग के लिए शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने ऐसे लोगों को अपने सपने पूरे करना संभव बनाया है।” 
श्री अरुण अरोड़ा, सीईओ-डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल ने बताया, “भारत में कॉर्नियल रोगों के कारण अनावश्यक तौर पर लगभग 120,000 दृष्टिहीन लोग हैं और प्रत्येशक वर्ष इसमें 20,000 का इजाफा हो रहा है। कॉर्नियल ट्रांसप्लांटेशन सर्जरी इस प्रकार के कॉर्नियल ब्लाइंडनेस से पीड़ित मरीजों के लिए उपलब्ध बेहतरीन विकल्प है। हमारे मरीजों और कॉर्नियल ट्रांसप्लांट सर्जरी की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है, ऐसे में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे ब्रांड से मिल रहा किसी प्रकार का सहयोग हमेशा मददगार होता है। हम इस उदार सहायता और स्पॉन्सरशिप के लिए एलजी इलेक्ट्रॉ निक्स के शुक्रगुजार हैं। कॉर्नियल ट्रांस्प्लांट सर्जरी और नेत्रदान जागरूकता मुहिम हमारे देश में इस नेक काम के लिए बड़े बदलाव की शुरुआत करेगी।” 
यह साल एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए उपलब्धि भरा साल है क्यों कि कंपनी भारत में अपनी 22वीं वर्षगांठ मना रही है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स हमेशा अपने उपभोक्ताओं की जिंदगी को बेहतर करने में विश्वास करती है और इस पहल के माध्यम से, ब्रांड दृष्टिबाधित लोगों को मदद पहुंचाने के इस सरोकार में अपना पूरा सहयोग देने के लिए  तैयार है। 



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर