हर व्यक्ति को जटायु बनना होगा का संदेश : अशोक गोयल 

शब्दवाणी समाचार शनिवार 05 अक्टूबर 2019 नई दिल्ली। यदि देश का हर व्यक्ति पक्षीराज जटायु की तरह असामाजिक तत्वों का मुकाबला करने के लिए एकजुट हो जाये तो किसी भी बुराई से निपटा जा सकता है। पीतमपुरा स्थित श्री केशव रामलीला कमेटी में सीता हरण के बाद यह संदेश दिया गया। कमेटी के सलाहकार अतुल सिंघल ने कहा कि रावण के हाथों सीता माता को बचाने के लिए वृद्ध जटायु ने अपने प्राण दाव पर लगा दिए थे। अगर जंगल में मौजूद अन्य प्राणियों ने जटायु का साथ दिया होता, तो सीता माता को हरण से बचाया जा सकता था। कमेटी के अध्यक्ष अशोक गोयल देवराहा ने बताया कि उनकी संस्था का उद्देश्य लोगों को भगवान श्रीराम का संदेश देने के साथ साथ सामाजिक सरोकारों से अवगत कराना भी है। लीला मंचन से पहले आर्ट ऑफ़ लिविंग के प्रख्यात गायक मनोज शर्मा ने अपने मधुर भजनों से श्रोताओं का मन मोह लिया। इस मौके पर रामलीला कमेटी के संरक्षक संजय गुप्ता, संजय गोयल, जय किशन गोयल और दर्शन सिंह, कोषाध्यक्ष अजीत गोयल व सलाहकार जगदीश राय गोयल भी मौजूद रहे।




Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन