जयपुर फिल्म मार्केट के लिए पार्टीसीपेंटस की पहली लिस्ट जारी

शब्दवाणी समाचार वीरवार 31 अक्टूबर 2019 जयपुर। क्या किसी ने सोचा है की फिल्म सिटी से भी आगे बढ़कर कोई प्रोजेक्ट जयपुर में हो सकता है? अब तो ऐसा ही होने जा रहा है। अगले साल 18 से 20 जनवरी तक जयपुर इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टीवल ट्रस्ट दवारा आयोजित पहला जयपुर फिल्म मार्केट का आयोजन होगा। ये आयोजन पाँच सितारा होटल क्लार्क्स आमेर में होगा। अभी फिल्म मार्केट नाम से इसका आयोजन जयपुर इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में ही होता रहा है। अगले साल से जिफ से अलग इसका आयोजन होगा।



इस आयोजन में देश विदेश से 700 से ज्यादा पार्टीसीपेंट्स, 300 से ज्यादा फिल्में होगी, और 200 से ज्यादा प्रोडक्सन कंपनीज़, देश विदेश का कई संस्थान, पर्यटन विभाग आदि भाग लेंगे। फिल्म मार्केट में भारत की सबसे बड़ी को-प्रोडक्सन मीट का आयोजन होगा। जयपुर फिल्म मार्केट के लिए पार्टीसीपेंटस की पहली लिस्ट मंगलवार को जारी की गई जिसमें देश विदेश के 60 पार्टीसीपेंट्स के नाम शामिल है।।  यूरोप और अमेरिका की दिग्गज कंपनी शॉर्टस टीवी, फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडीया, केरला फिल्म डवलपमेंट कॉर्पोरेशन, कार्निवल सिनेमा और पंजाब ट्यूरीज्म जैसे बड़े नामों के साथ अमेरिका से स्टोरीलाईन्स, चायना से हॉप चायना और भारत से जरीन आली प्रोडक्सन, विजुअल इफेक्टस मीडिया जैसे अनेक प्रोडक्सन हाउस और प्रोड्यूसर्स के नाम इस लिस्ट में शामिल है।  
इन तीन दिनों में सिनेमा जुड़ी कई विषयों पर लगभग 50 सेमीनार्स, वर्कशॉप, कांफ्रेस आदि का आयोजन होगा। इस दौरान फिल्म फायनेंस, फिल्म प्रोडक्षन, फिल्म डीस्ट्रीब्यूशन, फिल्म हेरिटेज ट्यूरीज्म, वेब सिरिज, रायटर्स वर्कशॉप, नॉलेज सीरीज, फ़्रीडम ऑफ स्पीच, मी टू केम्पियन, सिनेमा और इंडस्ट्री से जुड़े लीगल इश्यूज़ जैसे अनेक विषयों पर रोजाना चर्चा होगी।
इन तीन दिनों में लगभग 100 स्पीकर्स इन चर्चा सत्रों में भाग लेंगे। आने वाले सालों में जयपुर फिल्म मार्केट में विश्व की सबसे बड़ी कॉन्फ्रेंस सीरीजस का आयोजन होगा। यपुर इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टीवल – जिफ का आयोजन 17 से 21 जनवरी तक होगा। जिफ के लिए नोमिनेटेड फिल्मों की पहली सूची 5 नवंबर को रीलीज़ होने जा रही है।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर