कामधेनू लिमिटेड ने दादरी में नया प्लांट शुरु किया

शब्दवाणी समाचार शनिवार 12 अक्टूबर 2019 गाजि़याबाद। फुल स्केल वन स्टॉप बिल्डिंग मैटेरियल्स सॉल्यूशंस कंपनी कामधेनू लिमिटेड उत्तर प्रदेश में अपनी बाजार हिस्सेदारी मजबूत करने को तैयार है। इस हेतु कंपनी ने हाल ही में दादरी में नया प्लांट शुरु किया है जहां कामधेनू स्ट्रक्चरल स्टील का सालाना 60,000 मीट्रिक टन उत्पादन करने की क्षमता है। कंपनी ने अपने फ्रैंचाइज़ी पार्टनर के जरिए उत्पादन क्षमता का यह विस्तार किया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों जैसे दिल्ली व हरियाणा में 'कामधेनू स्ट्रक्चरल स्टील' को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है क्योंकी यहां रियल ऐस्टेट व इंफ्रास्ट्रक्चर का खूब विकास हो रहा है। कामधेनू लिमिटेड लगभग 150 डीलरों के मजबूत नेटवर्क द्वारा इस क्षेत्र में 'कामधेनू स्ट्रक्चरल स्टील' की बिक्री करती है।


इस क्षेत्र में कंपनी की निरंतर वृद्धि पर कामधेनू लिमिटेड के निदेशक श्री सुनील अग्रवाल ने कहा, ''कामधेनू स्ट्रक्चरल स्टील उत्तर भारत में दमदार मांग का गवाह बन रहा है क्योंकी यहां इंफ्रास्ट्रक्चर में दमदार वृद्धि हो रही है, आवासीय क्षेत्र में फिर से तेजी आ रही है और हमारे मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ग्राहकों का भरोसा बढ़ रहा है। अपने दादरी प्लांट में हम आई-बीम, ऐंगल व चैनल का उत्पादन कर मांग को पूरा कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश हमारे लिए अहम बाजार है और हम यहां हाई क्वालिटी बिल्डिंग मैटेरियल की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, इस हेतु आगामी वर्षों में हम यहां अपनी उत्पादन क्षमता 20 प्रतिशत तक बढ़ाएंगे। राज्य के दूरस्थ बाजारों तक पहुंच कर हम अपने कदम मजबूती से जमाते हुए विस्तार कर रहे हैं। कामधेनू स्ट्रक्चरल स्टील' की हाई डक्टाइल स्ट्रैंग्थ है और यह बेहतर फैब्रिकेशन के लिए बेहतरीन बेंड-एबिलिटी, वैल्ड-एबिलिटी व स्ट्रेटनेस प्रदान करता है। लोअर सैक्शनल वेट और हाइयर स्ट्रैंग्थ टेक्नीक के साथ, ये उत्पाद बहुत ही किफायती हैं और स्टील की बचत करते हैं। कामधेनू स्ट्रक्चरल स्टील पूरे भारत में उपलब्ध है।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर