पेटीएम गोल्ड अब प्रमुख ज्वैलरी स्टोर्स पर रीडीम कराया जा सकता

शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 25 अक्टूबर 2019 नई दिल्ली। कम्युनिकेशंस के मालिकाना हक वाले डिजिटल पेमेंट्स लीडर पेटीएम ने आज घोषणा की है कि पेटीएम गोल्ड को अब देशभर अग्रणी ज्वैलरी स्टोर्स पर रीडीम कराया जा सकता है। यह ऑफर पेटीएम मॉल की संपूर्ण ओ2ओ रणनीति का हिस्सा है। कंपनी ने कल्याण ज्वैलर्स, मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स, पीसी ज्वैलर, सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स और कैरेटलेन के साथ भागीदारी की है ताकि ग्राहक अपने संचित सोने को रीडीम करते हुए इन स्टोर्स से ज्वैलरी खरीद सके। ग्राहकों को पेटीएम गोल्ड का इस्तेमाल करते हुए किए जाने वाले लेन-देन पर 5 प्रतिशत तक के गोल्डबैक का शुरुआती ऑफर दे रहे हैं। यह सुविधा अब 100 से ज्यादा स्टोर्स पर उपलब्ध है और 20 दिन में इसे देश के और 250 स्टोर्स पर उपलब्ध कराने की योजना है। पेटीएम का लक्ष्य इस फेस्टिव सीजन में पेटीएम गोल्ड की बिक्री तीन गुना वृद्धि का है। साथ ही कंपनी भारत में डिजिटल गोल्ड की इंडस्ट्री के ओवरऑल आकार को विस्तार देने का भी लक्ष्य रख रही है। 



अपने लॉन्च के दो साल के भीतर पेटीएम गोल्ड, डिजिटल गोल्ड के तौर पर बचत के लिए भारत के सबसे बड़े प्लेटफार्म बन गया है। यह एक यूनिक वेल्थ मैनेजमेंट प्लेटफार्म है जो प्रत्येक भारतीय को अपने साझेदार विक्रेताओं के जरिये न्यूनतम एक रुपए में सोना खरीदने, संग्रहित करने और बेचने की सुविधा देता है। अब तक 30 मिलियन से अधिक ग्राहकों ने 4.2 टन से अधिक पेटीएम गोल्ड का लेन-देन किया है। यह प्लेटफार्म 70% हिस्सेदारी के साथ डिजिटल गोल्ड मार्केट में नेतृत्व कर रहा है। कंपनी सभी प्रमुख शहरों और कस्बों में इस सेवा को पेश करने अन्य प्रमुख ज्वैलरी चेन से भी जुड़ी है। पेटीएम गोल्ड फ्री इंश्योर्ड लॉकर, रियल-टाइम मार्केट लिंक्ड कीमतें,  25,000 पिन कोड पर डिलीवरी, गोल्ड सेविंग प्लान और गोल्ड गिफ्टिंग की सुविधा देता है।
पेटीएम के वाइस प्रेसिडेंट नरेंद्र यादव ने कहा, “पिछले 2 वर्षों में हमने जो तरक्की की है, उससे हम अभिभूत हैं। अग्रणी ज्वैलर्स से हमारी साझेदारी हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है क्योंकि हमारे ग्राहक अब आसानी से अपने सोने की बचत को पास के ज्वेलरी स्टोर पर भुना सकते हैं। हम अपने प्रयासों को जारी रखते हुए पेटीएम गोल्ड को ग्राहकों की आदत बनाने के लिए अपनी भागीदारी और ऑफरिंग को विस्तार देते रहेंगे। ”
टियर-2 और टियर-3 शहरों में कुल बिक्री का 70% का चौंका देने वाला योगदान दिया है। कंपनी को उम्मीद है कि फेस्टिव सीजन में यह ट्रेंड बढ़ेगा। नरेंद्र ने कहा, "मिलेनियल्स, युवा कामकाजी पेशेवर और गृहणियां की वजह से पेटीएम गोल्ड की मांग में वृद्धि हो रही है। हमारे ग्राहकों की प्रतिक्रिया के अनुसार वे अपने दीर्घकालिक वेल्थ क्रिएशन के लिए पेटीएम गोल्ड में बचत करना पसंद करते हैं। यह उन्हें बाद में उत्सव और आपात स्थिति में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर