साउंडवर्क्स इंक ने भारत में ऊंज एंगल 3 पोर्टेबल वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर पेश किया

शब्दवाणी समाचार वीरवार 17 अक्टूबर 2019 नई दिल्ली। ओहियो, अमेरिका स्थित कंपनी साउंडवर्क्स ने तेजी से विकसित हो रहे भारतीय आडियो बाजार में अपनी उपस्थिति बनाने की घोषणा की है। पर्सनल आडियो उत्पादों के अपने Oontz™ ब्रांड की बदौलत कंपनी अमेरिका, यूरोप और दक्षिण एशिया के बाजारों में अग्रणी है। साउंडवर्क्स इंक आपको उन्नत बैस और हाई क्वालिटी के असाधारण साउंड देते हुए आपके संगीत सुनने का अंदाज बदल देने का वादा करती है। लॉन्चिंग के मौके पर बिजनेस हेड स्टीव एरिक्सन ने कहा, 'ऊंज' एंगल 3 अमेरिका में तार्किक रूप से सबसे तेजी से बिकने वाला ब्लूटूथ स्पीकर है। भारत में इस ब्रांड को लॉन्च करते हुए हम बहुत ज्यादा उत्साहित हैं, जो विश्व में पर्सनल आॅडियो का तेजी से विकसित हो रहा बाजार है। हम भारत में अपने ब्रांड के विकास और विस्तार के लिए एक बड़ा अवसर देख रहे हैं।



लाउड इन माइंड के साथ डिजाइन किया Oontz™ एंगल 3 पोर्टेबल वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर कई गुणों से लैस है जिससे यह भीड़ में अलग ही नजर आता है। यह असाधारण स्पष्टता के साथ हायर क्वालिटी के साउंड देने में सक्षम है। स्पीकर के कई दिशाओं में निकलने वाली आवाज आपको घर हो या बाहर अपने संगीत में डूब जाने के लिए मजबूर कर देगा। डुएल प्रेसिशन एकाउस्टिक स्टीरियो ड्राइवर के अधिकतम स्पष्ट आवाज, मध्यम और ऊंची आवाज में भी स्पष्ट इसका बैस आउटपुट कंपनी के निजी बैस रेडिएटर से विकसित किया गया है, इसका अनूठा तिकोना डिजाइन और नीचे की ओर किया हुआ बैस रेडिएटर भी साउंड क्वालिटी बढ़ाता है, इसकी हायर क्वालिटी की स्पष्ट आवाज और विशेषताएं बाजार में अन्य प्रतिस्पर्धी उत्पादों से इसे अलग रखती हैं।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर