उबर ड्राइवर्स को मिलेगी मुफ्त डाक्टरी सलाह

शब्दवाणी समाचार बुधवार 16 अक्टूबर 2019 नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी ऑन-डिमांड राईड शेयरिंग कंपनी, ऊबर ने ऊबर राईड्स एवं ऊबर ईट्स प्लेटफॉर्म्स पर अपने ड्राईवर एवं डिलीवरी पार्टनर्स को निशुल्क डॉक्टर परामर्श, रियायती दरों पर दवाईयां एवं लैब टेस्ट प्रदान करने के लिए डॉक्सऐप के साथ गठबंधन किया है। इस पार्टनरशिप के तहत ऊबर ड्राईवर एवं डिलीवरी पार्टनर्स को अपने लिए एवं परिवार के 5 सदस्यों के लिए बहुत कम खर्च पर मेडिकल सहायता मिल सकेगी।



स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण होता है। इस बात को समझते हुए, ऊबर इंडिया एवं डॉक्सऐप ऊबर प्लेटफॉर्म पर अपने ड्राईवर एवं डिलीवरी पार्टनर्स के लिए आसानी से उपलब्ध होने वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा। इस गठबंधन के तहत ड्राईवर पार्टनर्स को भारत में किसी भी स्थान से डॉक्टर्स से कॉल पर निशुल्क अनलिमिटेड कंसल्टेशन मिलेगा तथा दवाईयों पर 20 प्रतिशत की छूट एवं लैब टेस्ट पर 40 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।
इस गठबंधन के बारे में श्री सतीश कानन, को-फाउंडर एवं सीईओ, डॉक्सऐप ने कहा, ''डॉक्सऐप का उद्देश्य बिना किसी बाधा के सभी को गुणवत्तायुक्त हैल्थकेयर उपलब्ध कराना है। ऊबर इंडिया के साथ यह गठबंधन हमें अपने उद्देश्य को पूरा करने में समर्थ बनाएगा।''
इस गठबंधन के बारे में श्री पवन वैश, हेड ऑफ सेंट्रल ऑपरेशंस (राईड्स), इंडिया एसए ने कहा, ''हमारे ड्राईवर एवं ड्राईवर पार्टनर्स के बिना ऊबर का अस्तित्व संभव नहीं। उनकी सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सेहत हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमें डॉक्सऐप के साथ अपने गठबंधन की घोषणा करने की खुशी है, जिसका उद्देश्य हमारे ड्राईवर पार्टनर्स एवं उनके परिवारों को मेडिकल परामर्श की सुविधा प्रदान करके उनके जीवनस्तर में सुधार लाना है। इस गठबंधन के साथ हमारा मानना है कि हमारे ड्राईवर पार्टनर्स हमारे प्लेटफॉर्म पर ड्राईव करते हुए अपनी सर्वश्रेष्ठ सेवाएं देने में समर्थ बनेंगे।''
50,000 से ज्यादा ऊबर इंडिया ड्राईवर पार्टनर ऑनलाईन डॉक्टर कंसल्टेशन प्लेटफॉर्म पर पहले ही पंजीकरण करा चुके हैं। इसके अलावा ड्राईवर्स को इन सेवाओं का लाभ उठाने में मदद करने के लिए एक प्रि-रिकॉर्डेड संदेश भेजा जाएगा और इसके लिए उनके पास एक पृथक कस्टमर सपोर्ट नंबर होगा।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर