अकाउंट सस्पेंशन,अकाउंट ब्लॉक या झूठे रिवार्ड्स से जुड़े फ़र्ज़ी SMS और कॉल्स से सावधान : पेटीएम 

शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 22 नवंबर 2019 नई दिल्ली। आपको अगर कोई कॉल करके बोले, के आपके Paytm KYC की सीमा समाप्त होरही है या होगयी है और वह आपका KYC , फ़ोन कॉल/SMS के माध्यम से बिना किसी फेस-टू-फेस मीटिंग के ही करवादेंगे तो कृपया उनकी बात कभी न माने। पिछले कुछ महीनो में धोखेबाजों ने एक नया तरीका निकाला है, जहा वह हमारे कस्टमर्स को कॉल करके कहते है की आपके KYC की सीमा समाप्त होगयी है और हम Paytm से आपका KYC एक्टिवेट करने के लिए कॉल कर रहे है, फिर वह आपको AnyDesk, TeamViewer, QuickSupport इतियादि, App इनस्टॉल करवाते है और कहते है कि App को पेर्मिशन्स दे, जो किसी भी नार्मल App को इनस्टॉल करने के बाद हमे देना पड़ता है।



इन App को इनस्टॉल करवाकर धोखेबाज ९ डिजिट का एक कोड आपको SMS के द्वारा भेजते है, और फिर आपसे वह कोड लेकर आपके मोबाइल या लैपटॉप का एक्सेस ले लेते है। यह आपके डिवाइस तक पहुंच प्राप्त करने और किसी भी मोबाइल बैंकिंग App या भुगतान से संबंधित App के माध्यम से लेनदेन करने में सक्षम बनाता है, जिसमें UPI या वॉलेट शामिल हैं। और अगर वह बोले के आपका KYC हो चूका है और अब कैशबैक प्राप्त करने के लिए, हम आपको एक लिंक के साथ SMS भेजेंगे उस लिंक पे क्लिक करे तो ऐसे SMS को हमेशा डिलीट करदिया करे और ऐसे लिंक्स पे कभी भी क्लिक न करे।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर