दि आदम किचन के नाम से शुरु किया बेहतरीन लंगर का इन्तेज़ाम

शब्दवाणी समाचार रविवार 17 नवंबर 2019 (परवेज़ अखतर) नई दिल्ली। दि आदम किचन के नाम से शुरु किया बेहतरीन लंगर का इन्तेज़ाम सच में काबिले तारीफ़ है।जैसा के इस प्यारी सी संस्था का नाम दि आदम किचन है, यानि के इंसानो का बावर्ची खाना जहाँ पर हर इंसान के लिये एक वक्त खाने का इन्तेज़ाम होगा फ़िर वो किसी भी कौम का हो, आज मंहगाई के इस आलम में जहाँ आम आदमी बहुत मुश्किल से घर चला पा रहा है मंहगाई अपनी चरम पर होने की वजह से बहुत से लोग दो वक्त के खाने का इन्तेज़ाम बहुत मुश्किल से कर पाते हैं।
इसी जटिल समस्या का समाधान करने के लिये शहर के कुछ *नामचीन* व *सम्मानित* लोगों ने इस नेक काम का बीड़ा उठाया है जिसमे हर कौम का आदमी हर तबके का आदमी जिसको भी खाने की हाज़त*हो बैठ कर खा सकता है। और इस नेक काम को अन्जाम दे रहे हैं मौलाना खालिद रशीद, फ़िरन्गी महली इमाम ईदगाह की सरपरस्ती में इनके अलावा और भी तमाम नेक लोग जो इस टीम का हिस्सा हैं डाक्टर गुफ़रान राशिद, डाक्टर अहद, डाक्टर अनस, डाक्टर मुजीब, डाक्टर अदनान अज़ीज़, डाक्टर आमिर जमाल, डाक्टर अहमद रज़ा खान, डाक्टर सलमान खालिद,और मोईन अहमद, व फ़िरोज़ अहमद साहब इनके अलावा और भी तमाम नेक लोग जो इस टीम का हिस्सा हैं।




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर