डोमिनो’ज़ ने नया ब्राण्ड कैम्पेन ‘दिल, दोस्ती, डोमिनो’ज़’ लॉन्च किया
शब्दवाणी समाचार 08 शुक्रवार 08 नवंबर 2019 नोएडा। भारत में चेन्ड पिज्ज़ा सेगमेंट के बाजार में अग्रणी डोमिनो'ज़ पिज्ज़ा ने नये कैम्पेन 'दिल, दोस्ती, डोमिनो'ज़' का अनावरण किया है। यह कैम्पेन साथ रहने के स्वादिष्ट और यादगार पल देकर और उन्हें नई टैगलाइन ''दिल, दोस्ती, डोमिनो'ज़'' में संजोकर उपभोक्ताओं के साथ भावनात्मक जुड़ाव को मजबूत करने पर लक्षित है।
डोमिनो'ज़ कई पहलुओं में एक प्रगतिशील ब्राण्ड रहा है। एक दशक पहले आया '30 मिनट्स ऑर फ्री' का वादा अपने समय से काफी आगे था। आज भी यह ब्राण्ड उपभोक्ताओं की नई पसंद के अनुसार काम करता है। आज के उपभोक्ता को ऐसा ब्राण्ड चाहिये, जो प्रमाणित, समावेशी और संलग्नतापूर्ण हो। तो उपभोक्ता फीडबैक के आधार पर डोमिनो'ज़ के सभी उत्पादों की बेहतरी के लिये कैम्पेन लॉन्च करना हो, या 'एव्रीडे वैल्यू' कैम्पेन द्वारा उपभोक्ता के महत्व में वृद्धि करना हो, 'डोमिनो'ज़ एप' पर सर्वश्रेष्ठ श्रेणी का डिजिटल ऑर्डरिंग अनुभव देना हो, या 'वर्ल्ड पिज्ज़ा लीग' जैसी रोमांचक पेशकशों से ग्राहकों को विविधता का स्वाद चखाना हो, डोमिनो'ज़ ने हमेशा नये युग के उपभोक्ता के लिये प्रासंगिक बने रहने का प्रयास किया है।
नये कैम्पेन के लॉन्च पर डोमिनो'ज़ पिज्ज़ा इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफीसर श्री कपिल ग्रोवर ने कहा, ''कुछ साल पहले की तुलना में आज के रिश्ते काफी अलग हैं, खासकर मित्रों और परिवारों के बीच के रिश्ते। अब परिवार पितृसत्तात्मक रिश्तों से नहीं बंधे हैं। आज के बच्चों और पेरेंट्स के बीच पारस्परिक आदर और मित्रता का भाव है। पारिवारिक संरचना के बदलने से दोस्त आपके नये सहयोगी बन गये हैं और हममें से कई के लिये यह परिवार का विस्तार हैं। अगर हम उन पलों को याद करें, तो अच्छा भोजन रिश्तों का गोंद रहा है, खासकर डोमिनो'ज़ पिज्ज़ा, जिसे बांटकर खाया जा सकता है और इस तरह की कई कहानियों के केन्द्र में है, जहाँ ''दोस्त परिवार बन जाते हैं और परिवार दोस्त बन जाते हैं।
कथानक पर प्रकाश डालते हुए एफसीबी उल्का की सीसीओ स्वाति भट्टाचार्य ने कहा, ''डोमिनो'ज़ पिज्ज़ा उन लोगों में बांटे जाने के लिये डिजाइन किया गया है, जो ''मैजिक सर्कल'' के आस-पास एकत्र होते हैं, चीज़ी स्लाइस को खींचते हैं और आखिरी कौर तक के लिये लड़ते हैं। बांटने और जुड़ने की इस एक्ट के दौरान औपचारिकता और सीमाएं टूट जाती हैं। दोस्त परिवार बन जाते हैं और परिवार दोस्त बन जाते हैं। हमारा कैम्पेन डोमिनो'ज़ के इस सार और भारतीय उपभोक्ता के जीवन में उसकी भूमिका को संजोता है।
Comments