हमीरपुर जिलाधिकारी ने ली सभी विभागों की समन्वय समिति की बैठक

शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 08 नवंबर 2019 (आशीष निगम) मौदहा,हमीरपुर। अयोध्या प्रकरण में मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा आगामी कुछ दिनों में दिये जाने वाले संभावित फैसले के दृष्टिगत जनपद में कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में सभी विभागों के साथ विभागीय समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई ।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त फैसले के दृष्टिगत जनपद में कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी अधिकारियों का जनपद मुख्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य है अतः माह नवंबर में किसी अधिकारी द्वारा मुख्यालय ना छोड़ा/ अवकाश न लिया जाय जाए ,विशेष परिस्थितियों में अनुमति लेकर ही मुख्यालय छोड़ा जाए ।उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों द्वारा अपने फील्ड लेवल ऑफिसर को सक्रिय कर उनसे सूचना लेने व देने का कार्य किया जाए किसी प्रकार की अफवाह की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल अपने फील्ड लेवल अफसर के माध्यम से उसका खंडन करवाया जाए। डीआइओएस व बीएसए द्वारा विद्यालयों में जाकर प्रधानाचार्य प्रबंधक तथा छात्रों के साथ बैठक कर उनसे इस संबंध में बात कर लिया जाए ।लोगों को सोशल मीडिया की अफवाहों पर ध्यान ना देने के लिए जागरूक करें। सभी ग्राम प्रधानों, ग्राम सचिव ,लेखपालों ,आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, आशा , ग्राम चौकीदार तथा विभिन्न लाभार्थीपरख योजनाओं के लाभार्थी, शिक्षामित्रों आदि के माध्यम से जमीनी स्तर पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए । उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई की जाए । उन्होंने कहा कि सभी एंबुलेंस को क्रियाशील रखा जाए तथा सभी विभागों द्वारा अपनी सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद व दुरुस्त रखी जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ग्राउंड लेवल के कर्मचारियों के माध्यम से लोगों में आपसी सौहार्द व भाईचारा कायम रखने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाए। एस एच ओ द्वारा ग्राम सुरक्षा समिति का गठन कर लिया जाए ।सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी द्वारा अपने क्षेत्र के संवेदनशील स्थलों  का भ्रमण कर संवेदनशील लोगों पर नजर रखी जाए तथा उनसे बात कर ली जाए। उन्होंने कहा कि रिटायर्ड सैनिकों के माध्यम से भी लोगों से संवाद स्थापित किया जाए ।कहीं पर ईट, पत्थर तथा अन्य अराजक सामग्री इकट्ठा ना होने पाए इसके लिए ड्रोन इत्यादि के माध्यम से निगरानी रखी जाए। होटल ,सराय ,धार्मिक स्थलों पर नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि सभी फील्ड लेवल अफसर के माध्यम से यह प्रचारित किया जाए कि फैसला किसी भी पक्ष में आए उसका स्वागत किया जाए कोई अफवाह ना फैलाई जाए। भीड़ आदि  एकत्र न हो पाए किसी भी प्रकार का विजय जुलूस न निकाला जाए।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी ,अपर पुलिस अधीक्षक, सीएमओ ,सीडीओ, सीओ ,एसडीएम तथा अन्य संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर