हमीरपुर में दबंगों ने गिराई महिला की दीवार, कार्यवाही नहीं

शब्दवाणी समाचार मंगलवार 05 नवंबर 2019 (आशीष निगम) मौदहा हमीरपुर। मौदहा हमीरपुर।पति की मृत्यु हो जाने के बाद अपने मायके में पिता द्वारा दिये गये मकान में रहकर गुजर बसर करने वाली एक महिला के साथ गांव के ही पांच लोगों पर घर में घुसकर मारपीट आरोप है। बिवांर थानाक्षेत्र के छानी बुजुर्ग गांव की पूनम पत्नी स्व०प्रभुदयाल यादव ने जिले के आलाधिकारियों को सम्बोधित दी गई अपनी तहरीर में बताया कि गांव के राजेश,श्याम,बाबू,ने बीती 26 अक्टूबर को उसके घर की एक दीवार गिरा दी उसके विरोध करने पर उक्त सभी लोगों ने उसके साथ झगडा किया तब उसने बिवांर थाने में इस मामले की तहरीर सौंप कार्यवाही की मांग की।उसके थाने से लौटने के बाद जब वह अपने घर आई तो उक्त सभी लोगों ने उसकी दीवार को गिराकर मिट्टी कुआं में पूर दिया था।इसके बाद उक्त लोगों ने अपने साथी यश और नितेन्द्र के साथ मिलकर उसको और उसकी बहन शिवानी के साथ घर में घुसकर मारपीट की कुछ ही देर बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दीवार बनवाने के साथ ही उक्त लोगों पर कार्यवाही करने की बात कही लेकिन आज तक न तो दीवार बन सकी और न ही उक्त लोगों पर कोई कार्यवाही हुई।जिस पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
   उक्त पूरे मामले में थाना प्रभारी राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि उक्त महिला ने सार्वजनिक रास्ते में अवैध निर्माण कर दीवार बनाकर रास्ता बंद कर रखा है।जिस पर पुलिस मौके पर कई बार गई और महिला से दीवार हटाने की बात कही लेकिन महिला ने दीवार नही हटाई।जिस पर महिला के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।महिला ने घर में घुसकर मारपीट करने का जो आरोप लगाया है वह फर्जी है।




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर