जिला हमीरपुर के मौदहा में प्रधानमंत्री आवास योजना में चली गांधी की आंधी

शब्दवाणी समाचार समाचार 26 नवंबर 2019 (अनुराग शुक्ला),मौदहा,हमीरपुर। देश की सबसे बड़ी योजना प्रधानमंत्री आवास के लिए जहां भारत सरकार भारी भरकम बजट खर्च कर रही है।वहीं जमीनी स्तर पर इस योजना को किस प्रकार पलीता लगाया जा रहा है इसकी जानकारी करने के लिए आपको मौदहा विकास खण्ड के गांव भैंसता जाना होगा।लेकिन अधिकारियों को वहां जाने के लिए समय नहीं है।मौदहा विकास खण्ड के ग्राम भैसंता मे ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और सचिव पर प्रधानमंत्री आवास योजना में पैसे लेने के साथ साथ भेदभाव करने के भी आरोप लगाए हैं।ग्राम के ही शिवराम उर्फ बाबू जी पुत्र चिरंगा आखो से दिब्यांग है।और खुले में शौच जाने के कारण एक बार कुएँ मे भी गिर चुके हैं।जिन्हें ग्रामीणों की सहायता से बचा लिया गया था।उनके पास आवास,शौचालय तथा उज्जवला योजना के तहत मिलने वाली गैस आदि कोई लाभ नहीं मिला है। वैसे तो सरकार आरक्षण का ढिंढोरा पीटती है।तो दिब्यांग कोटे के तहत मिलने वाला आरक्षण कहा है।वहीं ग्राम के ही चुन्नू पुत्र मंगी ने बताया कि ग्राम प्रधान ने आवास आवंटन पर दस हजार रुपये लिए हैं।जबकि बच्चा पुत्र छक्का ने बताया कि ग्राम प्रधान ने उससे आवास के लिए बारह हजार रुपये लिए हैं।वही गांव मे ऐसे ही अनेक भूमिहीन परिवार हैं।जो मजदूरी कर अपनी गुजर बसर कर रहे हैं लेकिन उन्हे आवास योजना का लाभ नहीं मिला है।वहीं गांव की राजरानी उर्फ रन्नो पत्नी स्व.बच्चा को भी आवास योजना का लाभ नहीं मिला है।




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर