जिला हमीरपुर मे भीडभाड भरे इलाके में हुई महिला से टप्पेबाजी

शब्दवाणी समाचार वीरवार 21 नवंबर 2019 (आशीष निगम) मौदहा,हमीरपुर। सरकार और पुलिस चाहे अपराध रोकने के लिए कोई भी कदम उठा ले।अपराधी पुलिस से चार कदम आगे रहते हैं।अज कस्बे के भीडभाड भरे इलाके में एक महिला से टप्पेबाज ने नकदी सहित हाथ के चांदी के चुडो पर टप्पेबाजी कर फरार हो गया।मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के देवी चौराहा के निकट एक प्राइवेट नर्सिंग होम को बैंक बताकर दिनदहाड़े एक वृद्ध महिला के साथ टप्पेबाजी हो गई।बताते चलें कि गुलाब रानी पत्नी राम औतार निवासी ग्राम अरतरा अपनी लडकी की ससुराल में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए सामान खरीदने कस्बे में आई थी।तभी एक अज्ञात युवक ने बताया कि तुम्हारी लडकी बैंक के ऊपर है और उसने पैसा और जेवर मंगाया है।कहकर उसके हाथ से चांदी के चूडे और ग्यारह सौ रुपये नकद सहित कान के झुमके भी उतारने लगा।जिस पर महिला ने कहा कि चलो लडकी के पास वहीं पर झुमके उतारकर देती हूं।लडकी के पास चलने की बात सुनकर टप्पेबाज चूडे और नकदी लेकर फरार हो गया।महिला अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है और रो रो कर बुरा हाल है।जबकि कोतवाली पुलिस मामले की पडताल मे जुटी हुई है।




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर