कामधेनु बोर्ड ने पेन्ट डिविज़न को अलग करने पर विचार किया

शब्दवाणी समाचार वीरवार 14 नवंबर 2019 नई दिल्ली। बोर्ड  ने  अनुशंसा  की  है  कि  एक  अलग  'मिरर-इमेज' शेयरहोल्डिंग  कंपनी  में 'डि-मर्जर' कर के पेन्ट डिविज़न को अलग कर दिया जाए। इससे  दोनों  कारोबारों  का  स्वतंत्र  और बेहतर  प्रबंधन  हो  सकेगा,  परिचालन  क्षमताएं बेहतर होंगी और दोनों को भिन्न कंपनियों के रूप में सूचीबद्ध करना लाभदायक होगा। इस वित्त वर्ष के समाप्त होने से पहले 'डिमर्जर' पूरा करने के लिए कंपनी काम कर रही है। 
परिणामों और प्रदर्शन पर कंपनी के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सतीश कुमार अग्रवाल ने कहा ''चुनौतीपूर्ण  समय  में कंपनी  ने  अच्छा  प्रदर्शन  किया  है।  स्टील  क्षेत्र  को  कई  मुश्किलों  का सामना करना पड़ा, चीन से होने वाले आयात में बढ़ोतरी हुई जिससे घरेलू बाजार में अवरोध उत्पन्न हुए।  
देश भर में फैले हमारे वितरण नेटवर्क के बल पर हमारा वाॅल्यूम 17 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। जारी वित्त वर्ष की प्रथम छमाही में टीएमटी बार की औसत कीमतें 14 प्रतिशत घटी हैं जिसके  चलते  स्टील  कारोबार  में  मुनाफा  घटा  है।  हालांकि  फिर  भी  हम  स्टील  कारोबार  में अपना  कर  पूर्व  लाभ  8  प्रतिशत  बढ़ा  सके,  ऐसा  मुख्यतः  इसलिए  हुआ  कि  हमारी  निष्पादन रणनीतियां मजबूत हैं और हमारे ब्रांड की मांग है।




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर