लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की महिला पहलवान रानी राणा ने जीता रजत पदक

शब्दवाणी समाचार बुधवार 06 नवंबर 2019 भिवानी। भिवानी के वैश्य महाविद्यालय में 5 से 7 नवम्बर तक आयोजित होने वाले अखिल भारतीय विश्वविद्यालय महिला कुश्ती चैंपियनशिप का आगाज आज हो गया। प्रतियोगिता के पहले दिन ही लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा की महिला पहलवान रानी राणा ने बेहतरीन कुश्ती खेल का प्रदर्शन करते हुए  55 किलो फ्रीस्टाइल महिला वर्ग का रजत पदक जीत लिया । लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने पहली बार महिला कुश्ती टीम को इस चैंपियनशिप में उतारा है । टीम दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन ही अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान रानी राणा ने अच्छे खेल कौशल का परिचय देते हुए रजत पदक जीता । इस जीत पर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के खेल निदेशक डॉक्टर राजकुमार शर्मा ने उन्हें फोन पर बधाई दी । लवली प्रोफेसनल के कुश्ती  कोच विजय कुमार ने बताया की भिवानी शहर को पहली बार अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला कुश्ती चैम्पियनशिप कराने का अवसर मिला है । चैंपियनशिप में 95 विश्वविद्यालय की करीब 750 महिला खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं ।


उन्होंने बताया आज पहले दिन लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की दो पहला महिला पहलवान मैदान में उतरी जहां रानी राणा ने 55 किलोग्राम फ्रीस्टाइल महिला कुश्ती का रजत पदक जीता तो वहीं 50 किलो महिला फ्रीस्टाइल में सिमरन कोई भी मेडल जीतने में कामयाब नहीं हो सकी हालांकि एक मुकाबले के दौरान उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया की तकनीकी अधिकारियों की भारी भूल के कारण कुछ समय कुश्ती विवादों के घेरे में चली गई थी जहां पर रेफरी द्वारा नियमों की अवहेलना की जा रही थी उन्होंने इस बात पर भी दुख जताया कि जितने भी निर्णायक मंडल में मौजूद थे सब उत्तर भारत से संबंध रखते हैं ऐसे में हरियाणा की क्यों यूनिवर्सिटी से खेल रही मनीषा को फायदा दिलाया गया इसका विरोध भी जताया गया लेकिन इसे खारिज कर दिया गया जिससे लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की सिमरन को प्रतिस्पर्धा से बगैर पदक के बाहर होना पड़ा । उन्होंने कुश्ती की पारदर्शिता पर वहां मौजूद वैश्य यूनिवर्सिटी के अधिकारियों वह कंपटीशन डायरेक्टर अंतरराष्ट्रीय रेफरी सत्यदेव मलिक से भी इसकी शिकायत की है।




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर