लूरैम्स ने चेहरे की पहचान वाले फीचर के साथ अपना पहला स्मार्ट सिक्योरिटी कैमरा डोम प्रो पेश किया

शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 15 नवंबर 2019 नई दिल्ली। एडवांस्ड, इंटेलीजेंट इमेजिंग टेक्नोलॉजी, उत्पाद, सेवाएं और प्लेटफॉर्म देने वाली अग्रणी कंपनी ब्लूरैम्स ने अपना पहला स्मार्ट सिक्योरिटी कैमरा—ब्लूरैम्स डोम प्रो पेश करने की घोषणा की है। यह नया उत्पाद चेहरे की पहचान वाले फीचर के साथ बाजार में उतारा गया है जिससे उन मित्रों और परिवार के सदस्यों का डाटाबेस बनाने में मदद मिलेगी, जो किसी के घर अक्सर आते—जाते रहते हैं। महज 4999 रुपये में उपलब्ध यह डिवाइस Amazon.in पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।



ब्लूरैम्स डोम प्रो सिक्योरिटी कैमरे में बिल्ट—इन ब्लूटूथ चिप भी लगा है जिससे परिवार के सदस्यों को अपने एंड्रायड/आईओएस फोन और वेब ऐप के जरिये एक ही स्क्रीन पर सुरक्षा की खातिर चार कैमरों की हलचल देखने को मिलेगी। इसके अन्य फीचर में तस्वीर की विकृति में सुधार, 3डी नॉयज रिडक्शन, 2—वे आडियो, बिल्ट—इन माइक्रोफोन तथा स्पीकर, 128जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड, आजीवन 24 घंटे की मुफ्त क्लाउड स्टोरेज सेवाएं शामिल हैं।
इस मौके पर ब्लूरैम्स के सीएआई कुन ने कहा, 'भारतीय बाजार में अपना पहला फ्लैगशिप उत्पाद पेश करने को लेकर हमें खुशी है। ब्लूरैम्स डोम प्रो डिजाइन, परफॉर्मेंस और जबर्दस्त अनुभव प्रदान करने में उपयुक्त है। कंपनी के टैगलाइन 'लिविंग केयरफ्री' पर खरा उतरते हुए यह नया उत्पाद चेहरे की पहचान, मोशन/साउंड/ह्यूमन डिटेक्शन जैसी विशेषताओं से लैस है, जिसकी बदौलत आप कहीं से भी अपने बच्चों पर आसानी से नजर रख सकते हैं और इसके सायरन अलार्म के जरिये आप अनजान व्यक्ति को घर में घुसने से रोक सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा, 'भारतीय बाजार के लिए हमारा मुख्य उद्देश्य पैसों की अहमियत रखने वाले उत्पाद देना और स्पीड, दक्षता तथा नवाचार के साथ सेवाएं देना है, जिसमें हाई क्वालिटी वाली विशिष्टताएं हों। ब्लूरैम्स डोम प्रो कैमरा रात के वक्त 8 आईआर—एलईडी के साथ 8 मीटर तक की दूरी कवर करता है, ये आईआर—एलईडी कम रोशनी के दौरान खुद आन हो जाते हैं ताकि आप अंधेरे में भी किसी को कैमरे में देख सकते हैं। यह सिक्योरिटी कैमरा एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट के साथ काम करता है और दो—तरफा आडियो से लैस है जिसमें आप स्मार्टफोन से कैमरे पर सुन भी सकते हैं और बात भी कर सकते हैं।



Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया