महाराष्ट्र में खींचतान के बीच शिवसेना-बीजेपी को भागवत की सलाह, कहा- स्वार्थ बुरी चीज

शब्दवाणी समाचार मंगलवार 19 नवंबर 2019 नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर मची खींचतान से अलग अलग हुए बीजेपी और शिवसेना को आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने आगाह किा है कि स्वार्थी होना बुरी चीज है। मोहन भागवत ने कहा कि दोनों ही पार्टियां जानती हैं कि अगर वे लड़ते रहे तो दोनों को नुकसान होगा। हर कोई जानता है कि स्वार्थी होना कितनी बुरी चीज है। बहुत कम लोग इसे छोड़ पाते हैं। बता दें कि भागवत ने ये टिप्पणी मंगलवार को नागपुर में एक भाषण के दौरान की।
बता दें कि आज ही शिवसेवा के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा था कि एक मजबूत और स्थिर सरकार जल्द बनेगी। ये बयान तब सामने आया है जब एक ही दिन पहले एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है। और इसके बाद उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनाने को लेकर कोई बात नहीं हुई है। पवार ने कहा कि उन्होंने सोनिया से सिर्फ राज्य की राजडनीतिक स्थिति पर चर्चा की। वहीं कांग्रेस ने इस मुलाकात को लेकर चुप्पी साधे रखी।गौरतलब है कि राज्य में सरकार बनाने की कोशिश में सभी दल जोड़ तोड़ में लगे हुए हैं। फिलहाल सरकार गठन के लिए लंबे इंतजार के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया है।




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर