महिला की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या

शब्दवाणी समाचार शनिवार 09 नवंबर 2019 (आशीष निगम) मौदहा,हमीरपुर। वृद्ध महिला को धारदार हथियार से गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया गया।इस घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पडताल में जुट गई है। सिसोलर थानाक्षेत्र के भटुरी गांव में बीती रात उर्मिला(55)पत्नी परशुराम मिश्रा को जब वह घर पर अकेली थी तभी मौका पाते ही अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया।इस घटना की जानकारी गांव में फैलते ही पूरे गांव में हडकंप मच गया और घटना की सूचना सिसोलर थाना पुलिस को दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पडताल में जुट गई है।
मृतक महिला के पति परशुराम मिश्रा ने बताया कि वह और उसकी पत्नी ही घर पर रहते थे उनके एक लडका है जो बाहर रहता है तीन लडकियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है जो अपने अपने ससुराल में हैं।बीती रात वह गांव में गया था तभी किसी अज्ञात लोगों ने उसे धारदार हथियार से गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया। थाना प्रभारी उमापति मिश्र ने बताया कि मृतक महिला के पति परशुराम मिश्रा की तहरीर के आधार पर धारा 302 अज्ञात पर दर्ज किया गया है घटना स्थल पर डाग स्कवॉड और फील्ड यूनिट की सहायता से जांच पडताल की जा रही है।




Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया