मौदहा,हमीरपुर में युवक पर जानलेवा हमला, मामला दर्ज

शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 08 नवंबर 2019 (आशीष निगम) मौदहा,हमीरपुर। दो दिन पहले कस्बे के स्टेट बैंक के पास मुख्य मार्ग पर हुई फायरिंग में एक युवक घायल हो गया था।जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जहां से हालत गंभीर होने पर उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर किया गया था।इसी मामले को लेकर पीडित के पिता की तहरीर पर हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कल देर शाम कस्बे के पुरानी टाकीज स्टेट बैंक के पास बाईक सवार हमलावर एक युवक को गोली मारकर फरार हो गए।जिसे आनन फानन में कोतवाली पुलिस द्वारा कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था।इसी मामले को लेकर आज घायल युवक मोहित के पिता राजेंद्र कुमार ने कोतवाली मौदहा मे दिये गए अपने शिकायती पत्र में कहा है कि कल शाम करीब पांच बजे मेरा पुत्र मोहित आवश्यक काम से तहसील रोड मे मुमताज मार्केट के निकट से पैदल जा रहा था तभी मेरे पुत्र को मोटरसाइकिल से घेरकर करीब छःबजे जुम्मू निवासी हैदरिया ने जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया।


जो गोली मेरे पुत्र के बाजू को चीरती हुई निकल गई।जब तक कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तब तक हमलावर फरार हो गए।विश्वसत सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर इस विवाद को उक्त आरोपी जुम्मू और आसिफ के बीच कुछ महीने पहले हुए विवाद से जोडकर देखा जा रहा है।कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त आरोपी पर हत्या के प्रयास की धारा 307,और अनूसूचित जाति और अनूसूचित जनजाति अधिनियम 3(2)(v)के अन्तर्गत मामला दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है।फिलहाल कोतवाली पुलिस ने अभी तक उक्त मामले में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है।




 


Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर